World Cup 2023 से पहले ही सौरव गांगुली ने बताया कौन होगा विश्व कप में इंडिया का विकेटकीपर

World Cup 2023: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही बता दिया है कि क्रिकेट के इखस महाकुंभ में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होने वाला है. बता दें कि इन दिनों केएल राहुल चोटिल होने के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वो सड़ंक दुर्घटना का शिकार हो चुके ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया का पहला विकेटकीपिंग विकल्प थे. उन्होंने वनडे क्रिकेट में अहम मौकों पर टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग भी की है. इसके साथ ही वो चौथे और पांचवे नंबर पर खेलते हुए बैटिंग ऑर्डर को मजबूत भी करते हैं.
अब भारत की टीम को महेंद्र सिंह धोनी जैसे बेहतरीन विकेटकीपर की कमी खल रही है. केएल राहुल के उपलब्ध ना होने की स्थिति में इन दिनों टीम के लिए विकेटकीपिंग जिम्मेदारी ईशान किशन और संजू समैसन संभालते हुए नजर आ रहे हैं. अब इन दोनों में से किस को 5 अक्टूबर से भारत की अगुआई में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम के लिए खेलने का चांस मिलेगा इसको लेकर सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा कर दिया है.
सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए कहा कि, "पंत देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं, लेकिन आप ईशान किशन और अगर केएल राहुल फिट होते हैं तो आप उन्हें देख सकते हैं. ये दोनों कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के दिमाग में होंगे. मुझे ईशान किशन पसंद है क्योंकि वो सिर्फ खेल की शुरुआत करते हैं. मुझे यकीन है कि द्रविड़ उन्हें अपनी योजनाओं में रखेंगे"
सौरव गांगुल ने कहा, "यह अनुभवी और ऐसे लोगों की टीम होनी चाहिए जिन पर कोई दवाब न हो, जैसे कि जयसवाल, वर्मा, इशान किशन. ये सभी निडर क्रिकेट खेल सकते हैं. राहुल द्रविड़, रोहित और चयनकर्ताओं के पास बहुत सारे विकल्प हैं. उन्हें बस सर्वश्रेष्ठ एकादश की पहचान करनी है और उसका चयन करना है.”
इसके मौके पर सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को एक बड़ा सुझाव भी दिया है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को अनुभवी खिलाड़ियों और नए चेहरों को टीम में मौका देना चाहिए. किशन ने 17 वनडे मैच 694 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम दोहरा शतक भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर