World Cup 2023 में 11 नवंबर को इस टीम से भिड़ेगी इंडिया, जानें किसने मारी है 10वें नंबर पर धमाकेदार एंट्री
World Cup 2023: भारत 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) की पूरी तस्वीर साफ हो गई है. जिम्बाब्वे में होने वाले क्वालीफायर्स मैचों के बाद हमें वर्ल्ड कप में खेलने वाली 2 टीमें मिल गई हैं. इन क्वालीफायर मैचों के जरिए श्रीलंका की टीम ने तो पहले ही क्वालीफायर 2 के रूप में एंट्री कर चुकी थी. अब नीदरलैंड मे स्कॉटलैंड को हारकर क्वालीफायर 1 के तौर पर वर्ल्ड कप में एंट्री मारी ली है. अब भारत की टक्कर वर्ल्ड कप में अपने अंतिम लीग मैच में नीदरलैंड के साथ होगी. ये मैच 11 नवंबर को एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
नीदरलैंड वनडे विश्व कप 2023 के शामिल होने वाली 10वीं टीम है. यहां पहुंचने के लिए नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को हराया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 277/9 रन बनाए थे. अपनी रन रेट सही स्कॉटलैंड से सही करने और विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड को 44 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था. ऐसे में नीदरलैंड ने 42.5 ओवर में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर लिया. इसके साथ ही साफ हो गया है कि वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली 10 टीमें कौन सी हैं.
World Cup 2023 की 10 टीमें
1- भारत
2- इंग्लैंड
3- न्यूजीलैंड
4- पाकिस्तान
5- ऑस्ट्रेलिया
6- बांग्लादेश
7- अफगानिस्तान
8- दक्षिण अफ्रीका
9- श्रीलंका
10- नीदरलैंड
World Cup 2023 में इंडिया के मैच
मैच – 1 : इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया
तारीख – 8 अक्टूबर
समय – 2 pm
वेन्यू – चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
मैच – 2 : इंडिया बनाम अफगानिस्तान
तारीख – 11 अक्टूबर
समय – 2 pm
वेन्यू – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
मैच – 3 : इंडिया बनाम पाकिस्तान
तारीख – 15 अक्टूबर
समय – 2 pm
वेन्यू – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
मैच – 4 : इंडिया बनाम बांग्लादेश
तारीख – 19 अक्टूबर
समय – 2 pm IST
वेन्यू – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे
मैच – 5 : इंडिया बनाम न्यूजीलैंड
तारीख – 22 अक्टूबर
समय – 2 pm
वेन्यू – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
मैच – 6 : इंडिया बनाम इंग्लैंड
तारीख – 29 अक्टूबर
समय – 2 pm
वेन्यू – भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपई एकाना स्टडीयम, लखनऊ
मैच – 7 : इंडिया बनाम श्रीलंका (क्वालीफ़ायर 2)
तारीख – 2 नवंबर
समय – 2 pm
वेन्यू – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
मैच – 8 : इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
तारीख – 5 नवंबर
समय – 2 pm
वेन्यू – ईडन गार्डन, कोलकाता
मैच – 9 : इंडिया बनाम नीदरलैंड
तारीख – 11 नवंबर
समय – 2 pm
वेन्यू – एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
कैसा होगा वर्ल्ड कप का प्रारूप
वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच राउंड रॉबिन में 45 लीग मैच खेले जाऐंगे और तीन नॉकआउट मैच होंगे. ऐसें में वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. हर टीम को लीग स्टेज में हर टीम को 9 मुकाबले खेलने को मिलेंगे. इसके बाद टॉप 4 टीमों के बीच 2 सेमीफाइनल होंग. इस दोनों सेमीफाइनल को जीतने वाली 2 टीमें 19 नवंबर को फाइनल मैच खेलेंगी. ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और भारत के 10 वेन्यू पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni Birthday: क्या साक्षी नहीं हैं धोनी का पहला प्यार? जानें उनकी लव लाइफ से जुड़ा ये बड़ा राज