World Cup 2023: विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान, छह नए खिलाड़ियों को दिया मौका
World Cup 2023: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही बता दिया गया था कि टीम की घोषणा 11 सितंबर को की जाएगी. बोर्ड ने केन विलियमसन की वजह से टीम को घोषित करने में काफी समय लिया हालाकि अब उनकी टीम में वापसी हो गई. न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन की कप्तानी में ही विश्व कप खेलेगी.
विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन ( कप्तान ) , मैट हेनरी टॉम लैथम ( उपकप्तान), ट्रेंट बोल्ट , विल यंग, मार्क चैपमैन , डेवोन कॉनवे , लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर , ईश सोढ़ी , टिम साउदी, डेरिल मिचेल , जिमी नीशम , ग्लेन फिलिप्स , रचिन रवीन्द्र .
ट्रेंट बोल्ट को भी मिली जगह
न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में फ़ास्ट गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी शामिल किया गया है , जिन्होंने अपने 100 वें वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए थे. वहीं टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी टॉम लेथम को सौंपी गई है. टॉम लेथम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी निभा रहे हैं. केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में लेथम ही कप्तान की जिम्मेवारी कर रहे थे. भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रविंद्रा को इस टीम में जगह मिली है. ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर स्पिनर के तौर पर रहेंगे.
विश्व कप पहली बार खेलेंगे छह खिलाड़ी
बता दें न्यूजीलैंड की टीम में 2011 वर्ल्ड कप टीम के दो खिलाड़ी कप्तान केन विलियमसन और टिम साऊदी शामिल हैं. दोनों ही न्यूजीलैंड के बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं. जबकि 6 खिलाडियो को पहली बार विश्व कप में खेलने का मौका दिया गया है. इनमें मार्क चैपमैन , डेवोन कॉनवे , डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स वनडे वर्ल्ड कप टीम का पहली बार हिस्सा बने हैं. हालांकि यह टी 20 विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
टीम में दो युवाओं को भी मिला मौका
टीम में दो युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और बल्लेबाज विल यंग को पहली बार वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट , मैट हेनरी और टॉम लैथम ये तीनों खिलाड़ी तीसरा वनडे विश्व कप खेलेंगे. बता दें लॉकी फर्ग्यूसन , जिमी नीशम , मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी 2019 वर्ल्ड कप के टॉप प्लेयर थे. इन चारों ने टीम के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस किया था. न्यूजीलैंड टीम कोच गैरी स्टीड ने घोषणा के वक्त कहा कि यह एक रोमांचक टीम है और हमारा हर खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत योगदान देगा, फिर चाहे किसी का कोई सा भी विश्व कप हो.
यह भी पढ़ें: Novak Djokovic US Open 2023 : नोवाक जोकोविच ने जीता US ओपन का खिताब, फाइनल में मेदवेदेव को हराया