World Cup 2023 से पहले ट्रॉफी कर रही है टूर, मुंबई से पहुंचेगी कोलकाता, जानें फिर क्या होगा आगे का रूट

 
World Cup 2023 से पहले ट्रॉफी कर रही है टूर, मुंबई से पहुंचेगी कोलकाता, जानें फिर क्या होगा आगे का रूट

World Cup 2023: भारत की सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. ये टूर्नामेंट 19 नंवबर तक चलने वाला है. भारत के 10 शहरों में 48 मकुाबले खेले जाएंगे. इससे पहले आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप 2023 से पहपे वर्ल्डकप ट्रॉफी का टूर करवाने का सिलसिला जारी है. ये सिलसिला अब भारत में आ पहुंचा है. वर्ल्ड कप ट्रॉफी इस समय मुंबई पहुंच चुकी है. इसके बाद ये ट्रॉफी कोलकाता से होती हुई लेह का टूर करेगी. इस ट्रॉफी को आज यानी मंगलवार को मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल रखा गया.

इस मौके पर बॉम्बे स्कॉटिश की प्रिंसिपल सुनीता जॉर्ज ने बताया है कि, हम मुंबई में एकमात्र स्कूल हैं जिसे ट्रॉफी की मेजबानी करने का ये अवसर मिला है” ये ट्रॉफी पिछले महीने जून में मुंबई में देखी गई थी. जब इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिलकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान किया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/cricketworldcup/status/1673542234199961600?s=20

27 जून को वर्ल्ड कप से 100 दिन पहले इस ट्रॉफी को एक खास अंदाज में लॉन्च किया गया था. इसका अनावरण स्पेश से यानी पृथ्वी से 1,20,000 फीट की ऊंचा गया. ट्रॉफी की लैंडिंग आसमान से सीधे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी जहां वर्ल्ड कप का पहला और अंतिम मैच खेला जाने वाला है. ट्रॉफी को एक स्ट्रैटोस्फेरिक गुब्बारे की मदद से आसामान में छोड़ा गया और 4K कैमरों से पृथ्वी के वायुमंडल के किनारे पर ट्रॉफी की शानदार तस्वीरें खींची गईं थीं.

वर्ल्ड कप की ये चमचमाती ट्रॉफी भारत समेत कुल 18 देशों का टूर करेगी. इन 18 देशों में कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका भी शामिल हैं. इन 18 देशों के 40 से ज्यादा शहरों से होकर इस ट्रॉफी को यात्रा करनी होगी.ई पर किया.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story