WORLD CUP 2023: विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका
 

 
world cup 2023

WORLD CUP 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम का ऐलान किया है.  इस घोषित टीम में 28 सितंबर तक बिना किसी इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) की मंजूरी के बदलाव किया जा सकता है. इसके बाद भी अगर बदलाव करना है तो  बोर्ड को आईसीसी से मंजूरी लेनी होगी. भारत के अहमदाबाद में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का पहला मुक़ाबला 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और रनर - अप न्यूजीलैंड बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. 

इनको नहीं मिला मौका

एशिया कप में हो रहे मुकाबलों में दिख रहे विकेटकीपर तेज़ बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और  बल्लेबाज तिलक वर्मा अब विश्व कप में दिखाई नहीं देंगे.क्योंकि इन्हें वर्ल्ड कप की की 15 सदस्य टीम में मौका नहीं दिया है. पहले ही इन दिग्गज खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में नहीं रखे जाने की संभावना थी. जिसके बाद ये टीम के सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो गया. एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं दिखाई देने केएल राहुल को विश्व कप में जगह दी गई हैं. BCCI की मेडिकल टीम से फिटनेस को लेकर राहुल को हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद उनको टीम में शामिल किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

घोषित भारतीय टीम 

रोहित शर्मा ( कप्तान ) , शुभमन गिल , विराट कोहली , श्रेयस अय्यर , केएल राहुल , जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , ईशान किशन , सूर्याकुमार यादव , हार्दिक पंड्या , रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल , शार्दूल ठाकुर , मोहम्मद सिराज , कुलदीप यादव. 


27 सितंबर तक कर सकेंगे बदलाव

ICC के नियमों के मुताबिक़ वर्ल्ड कप में शामिल सभी सदस्य देशों को अपनी टीम का एलान 5 सितंबर तक करना है. जिसके बाद 27 सितंबर तक टीम में बदलाव किया जा सकता हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही हुए एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बैठक हुई थी. जिसमें टीम के सदस्यों का नाम लगभग तय हो गया था. फ़िलहाल अभी टीम में चुने गए सदस्य खिलाड़ियों के नामो का आधिकारिक एलान हो चुका है.

वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगी. विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को होना है. भारत में वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक होगें, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : WORLD CUP 2023: भारतीय टीम का आज हो सकता है ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Tags

Share this story