World Cup T-20: शमी को ट्रोल करने पर भड़के औवेसी, कहा- टीम के मुस्लिम खिलाडी को किया जा रहा है टार्गेट

 
World Cup T-20: शमी को ट्रोल करने पर भड़के औवेसी, कहा- टीम के मुस्लिम खिलाडी को किया जा रहा है टार्गेट

टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाने पर लिया जा रहा है. शमी के खिलाफ कई अपमानजनक टिप्पणियां की गईं और उन्हें पाकिस्तानी बताया गया। इस पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं. उनका कहना है कि टीम में 11 खिलाड़ी हैं तो सिर्फ मुसलमानों को ही क्यों निशाना बनाया जाए?

T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बल्लेबाजों के साथ-साथ टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाने पर लिया जा रहा है. शमी के खिलाफ कई अपमानजनक टिप्पणियां की गईं और उन्हें पाकिस्तानी बताया गया।

WhatsApp Group Join Now
World Cup T-20: शमी को ट्रोल करने पर भड़के औवेसी, कहा- टीम के मुस्लिम खिलाडी को किया जा रहा है टार्गेट

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बचाव में आए हैं। ओवैसी ने कहा है कि कल के मैच के बाद सोशल मीडिया पर शमी को निशाने पर लिया जा रहा है. यह मुसलमानों के प्रति नफरत को दर्शाता है।

ओवैसी ने एक ट्वीट में कहा, "कल के मैच के लिए सोशल मीडिया के जरिए मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। यह मुसलमानों के खिलाफ कट्टरता और नफरत को दर्शाता है। क्रिकेट में जीत-हार होती है। टीम में 11 खिलाड़ी हैं लेकिन केवल एक मुस्लिम खिलाड़ी रहा है।" क्या भाजपा सरकार इसकी निंदा करेगी?

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला काफी हैरान करने वाला है, हम उनके साथ खड़े हैं. वह एक चैंपियन हैं और हर खिलाड़ी जो भारतीय कैप पहनता है उसके दिल में ऑनलाइन से ज्यादा भारत होता है. भीड़। मैं आपके साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखाऊंगा।

बता दें कि मोहम्मद शमी का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में गेंद से अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने अपने 3.5 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 43 रन लुटाए थे। हालांकि, सिर्फ शमी ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के अन्य बॉलर्स की भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने जमकर रेल बनाई थी। 

यह भी पढ़ें: World Cup T-20: पाकिस्तान की जीत पर भारत में पाक परस्त लोगों ने जलाए पटाखे, सहवाग बोले- बैन है तो कहा से जले?

Tags

Share this story