वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच ने की रोजर फेडरर के इस रिकॉर्ड की बराबरी

 
वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच ने की रोजर फेडरर के इस रिकॉर्ड की बराबरी

टेनिस जगत में रोजर फेडरर के नाम अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं. वे इतिहास के सबसे खिलाड़ी माने जाते हैं. लेकिन उनके एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली गई है. दरअसल, सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एटीपी रैंकिंग में सबसे ज्यादा समय तक नंबर-1 पर बने रहने के स्विटजरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की है.

नोवाक जोकोविच ने 310 सप्ताह तक एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 पर बने रहने के फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की है. पिछले महीने उन्होंने नौवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी अपने नाम की थी. अगले सप्ताह उनके नंबर 1 बने रहने का मतलब होगा कि वे लगातार 311 हफ्ते शीर्ष पर रहकर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे

WhatsApp Group Join Now

प्रीट सम्प्रास (286) हफ़्तों के साथ इस सूचि में तीसरे नंबर पर हैं. जोकोविच ने इस उपलब्धि पर कहा कि "सर्वाधिक सप्ताह तक नंबर-1 बने रहने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करना मेरे लिए राहत भरा है. अब मेरा पूरा ध्यान अधिकतर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर है."

मौजूदा जारी एटीपी रैंकिंग में फेडरर पांचवें स्थान पर हैं, तो वही राफेल नडाल जोकोविच के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बता दें कि जोकोविच ने इस सत्र में लगातार नौ मैच जीते हैं. वह पिछले साल तीन फरवरी को शीर्ष पर पहुंचे थे और तब से वह नंबर-1 बने हुए हैं

इसे भी पढ़ें: घरेलू टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने मचा रखा है तहलका,आईपीएल में आरसीबी का है अहम सदस्य

Tags

Share this story