वाह क्या फिटनेस है भाई! Cristiano Ronaldo से जुड़ी ये बातें जानकर उड़ जाएंगे आपके तोते..

 
वाह क्या फिटनेस है भाई! Cristiano Ronaldo से जुड़ी ये बातें जानकर उड़ जाएंगे आपके तोते..

Cristiano Ronaldo: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का बुखार फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है. ऐसे में फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान पर दहाड़ लगते हुए देख खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर लाखों करोड़ों दिलों को धड़कन कहे जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) एकबार फिर अपने अद्भुत कारनामे से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय पुर्तगाल के कप्तान हैं. उनके अंडर टीम अच्छा प्रदर्शन तो कर ही रही है साथ ही रोनाल्डो ने भी एक अद्भुत कारनामा अपने नाम कर लिया है. तो आज हम रोनाल्डो के बारे आपको ऐसी बातें बताने वाले हैं जो उनको सबसे अलग बनातीं हैं तो आइए जानते हैं रोनाल्डो से जुड़ी ये बातें.

WhatsApp Group Join Now

रोनाल्डो बने पहले करामाती

रोनाल्डो ने बीते गुरुवार को घाना के खिलाफ एक अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने इस मैच के 65वें मिनट में पहला गोल मारा. इसके साथ ही वो पांच अलग-अलग वर्ल्ड कप (2006, 2010, 2014, 2018, 2022) में स्कोर करने वाले दुनिया के पहले पुरुष फुटबॉलर बन गए हैं.

वाह क्या फिटनेस है भाई! Cristiano Ronaldo से जुड़ी ये बातें जानकर उड़ जाएंगे आपके तोते..
image credit: cristiano ronaldo/twitter

फिटनेस में हैं अव्वल

रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में से एक तो हैं ही इसके साथ ही वो अपनी फिटनेस और स्टाइल है के लिए भी जानें जाते हैं. रोनाल्डो 37 उम्र में भी 20 साल के युवा की तरह लगते हैं. इस फिटनेस का फायदा रोनाल्डो अक्सर फील्ड पर उठाते हुए नजर आते हैं. रोनाल्डो के शरीर पर 50% मास है. इसके साथ ही 33.98 की स्पीड से रोनाल्डो दौड़ लगाते हैं.

इस्टाग्राम पर है दीवानगी

रोनाल्डो के फैंस वैसे तो दुनियां भर में हैं लेकिन समय के साथ उनके सोशल मीडिया फैंस की भी तादत में बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके चलते अब इस्टाग्राम पर रोनाल्डो के फॉलोवर्स की संख्या 500 मिलियन हो गई है.

इन मामलों में भी हैं आगे

रोनाल्डो ने 16 साल की उम्र में ही अपना फुटबॉल करियर शुरू कर दिया था. जो क्लब गेम से शुरू हुआ और फिर नेशनल टीम के सफर तक जा पहुंचा. 1997 में स्पोर्टिंग सीपी से रोनाल्डो आगे बढ़े, वहीं साल 2001 में पुर्तगाल की अंडर-15 टीम का हिस्सा भी बने. फॉर्ब्स के मुताबिक, साल 2020 में रोनाल्डो दुनिया के ऐसे पहले एथलीट बने जिन्होंने अपने करियर से 1 बिलियन डॉलर की कमाई की. रोनाल्डो विज्ञापन की दुनिया में भी बहुत बड़ा नाम हैं.

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

Tags

Share this story