वाह.. यॉर्कर हो तो ऐसी! Shaheen Afridi ने मयाचा गदर, बल्लेबाज को पस्त कर तोड़ा अंगूठा, देखें खौफनाक वीडियो

 
वाह.. यॉर्कर हो तो ऐसी! Shaheen Afridi ने मयाचा गदर, बल्लेबाज को पस्त कर तोड़ा अंगूठा, देखें खौफनाक वीडियो

Shaheen Afridi: पाकिस्तान और अफगानिस्तान  (PAK vs AFG)  के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम (The Gabba) में वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तना के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने वापसी की है. शाहीन ने ऐसी दो यॉर्कर के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ दो विकेट झटके है. जिन्हें देख किसी का भी दिन बन जाए. शाहीन चोट के बाद वापसी कर रहे हैं ऐसे में बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.

आपको बता दें कि शाहीन चोट के कारण एशिया कप से बाहर थे. जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब अपना मैच खेला है. शाहीन ने अपनी धारधार गेंदबाजी से अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. जिसकी बदौलत टीम को सस्ते में ही अपने अहम विकेट गंवाने पड़ गए.

शाहीन ने गुरबाज को किया चित

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जहां पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन अफरीदी डालते हुए दिखे. शाहीन नेपहले ओवर की पांचवी गेंद जबरदस्त योर्कर डीली जिस पर अफगानिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज चारों खान चित हो गए. ये गेंद गुरबाज के जूते पर जाकर लगी.

WhatsApp Group Join Now

कंधे पर मैदान से बाहर गए गुरबाज

शाहीन की इस इनस्विंग गेंद से गुरबाज चोटिल हो गए. उनके अंगूठे में चोट लगी और उन्हें टीम के ओर से मैदान से कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा. गुरबाज की चोट कितनी गंभीर है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. इस गेंद के अंगूठे पर लगने के चलते गुरबाज को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया.

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1582575885714350080?s=20&t=Tf-3f5SMVdkgIN87nshg5w

अफगानिस्तान की पारी –

अफगानिस्तान की पारी की शुरूआत हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्ला गुरबाज ने की. अफगानिस्तान की शुरूआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में रहमानुल्ला गुरबाज 0 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में हजरतुल्लाह जजई भी 9 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट हासिल कर लिए हैं.

इसके बाद दरवेश रसूली भी तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रसूली के बाद नजीबुल्लाह जादरान भी क्रीज पर नहीं टीक पाए 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ताजा सामाचार लिखे जाने तक अफगानिस्तान के लिए क्रीज पर इब्राहिम जादरान 20 और कप्तान मोहम्मद नबी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

अफगानिस्तान ने 10 ओवर में 59 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. इसके बाद अफगानिस्तान ने कप्तान मोहम्मद नबी की 51 रनों की अर्धशतकीय पारी और उस्मान गनी के 32 रनों की बदौलत टीम को 154 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ताजा समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 19 रन बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए हैं. अभी मैच बारिश की वजह से रूका हुआ है.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story