DC vs UP W: मेग लैनिंग और जोनासेन की तूफानी पारी के चलते दिल्ली ने यूपी को जीत के लिए दिया 212 का टारगेट

 
DC vs UP W: मेग लैनिंग और जोनासेन की तूफानी पारी के चलते दिल्ली ने यूपी को जीत के लिए दिया 212 का टारगेट

DC vs UP W: डब्ल्यूपीएल (WPL 2023) का 5वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स (DC vs UP W) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं. अब यूपी की टीम को जीत के लिए 212 रन बनाने होंगे. इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों ने जमकर तहलका मचाया. उन्होंने यूपी के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. इस दौरान दिल्ली के लिए मेग लैनिंग और जेस जोनासेन जैसे बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. इन सभी की विस्फोट बल्लेबाजी के दम पर टीम ने ये स्कोर हासिल किया.

DC की पारी - 211/4

इस मैच शैफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 67 रन जोड़े. दिल्ली ने पहला विकेट शेफाली वर्मा के रूप में गंवाया. शेफाली 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद 16 रन बनाकर मरिजाने कप्प भी आउट हो गईं.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने 70 रनोंं की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 24 और जेस जोनासेन ने नाबाद 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली .तो वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़ और ताहलिया मैक्ग्रा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

https://twitter.com/wplt20/status/1633114539150409729?s=20

DC vs UP W की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स

शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
अरुंधति रेड्डी
शिखा पांडे
राधा यादव
तारा नॉरिस

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
सबनिम इस्माइल
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story