DC vs MI: Issy Wong की फुलटॉस गेंदों ने कर दिया खेला, बल्लेबाजों को दिखाए दिन में तारे, देखें वीडियो
DC vs MI: मुंबई की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग (Issy Wong) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के फाइनल मैच में तहलका मचा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच खेले जा रहे मैच में दिल्ली की हातल बहुत पतली हो गई है. इस मैच में मुंबई ने दिल्ली पर शिकंजा कस दिया है. इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद दिल्ली ने एक के बाद एक विकेट गंवाए. खबर लिखे जाने तक दिल्ली की टीम ने 80 रन 6 विकेट गंवाकर 15 ओवर में बना लिए हैं.
इस मैच में इस्सी वोंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स वीडियो में वोंग गदर मचाती हुई नजर आ रही हैं. वोंग के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस्सी वोंग ने तीन फुलटॉस गेंदों पर दिल्ली के तीन बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई
वोंग ने फुलटॉस पर कर दिया खेला
वोंग को शेफली वर्मा ने पहले छक्का और चौका ठोका. जिसके बाद अगली वोंग ने फुलटॉस डाली जिस पर शेफाली ने शॉट मारा और गेंद सीधा फील्डर के हाथ में चली गई और शेफाली को 11 रन पर आउट कर दिया. उन्होंने इसी ओवर में एलेस कैप्सी को भी फुलटॉस गेंद पर 0 पर आउट कर दिया. वोंग यहीं नहीं रूकीं और उन्होंने जेमिमा रोड्रिगेज को 9 रन पर एक और फुलटॉस गेंद डाल कैच आउट कर दिया.
MI vs DC की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
मेग लैनिंग (c)
शैफाली वर्मा
जेमिमा रोड्रिग्स
मारिजैन कप्प
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
अरुंधति रेड्डी
तान्या भाटिया (w)
राधा यादव
शिखा पांडे
मिन्नू मणि
मुंबई इंडियंस
यास्तिका भाटिया (w)
हेले मैथ्यूज
नेट साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (c)
अमिलिया केर
पूजा वस्त्राकर
इस्सी वोंग
अमनजोत कौर
हुमैरा काजी
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह