Harmanpreet Kaur & Smriti Mandhana: भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने महिला प्रीमियर लीग के शुरूआती मैचों में ही अपना कमाल का खेल फैंस को दिखा दिया. जहां इस टूर्नामेंट के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर ने तो दूसरे मैच में स्मृति मंधाना ने अपना कमाल दिया था. इस दोनों बल्लेबाजों ने ऐसे-ऐसे तूफानी शॉट्स खेले जिन्हें देख फैंस का दिल खुशी से झूम उठा. जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिनको फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इन वीडियो में ये दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं.
हरमन का धमाल
मुंबई इंडियंस की कप्तान हमरनप्रीत कौर में पहले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए शानदार खेल दिखाया. इस मैच में हरमनप्रीत कौर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई. जब हरमन क्रीज पर आईं. तब मुंबई की टीम ने 8.5 ओवर में 62 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद आते ही हरमन ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए पहले ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी की और महज 22 गेंदों में पचासा कूट डाला. हरमन ने इस दौरान 11 चौके ठोके.
Harmanpreet Kaur & Smriti Mandhana
मंधाना ने मचाया गदर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने एक ही ओवर में एक के बाद एक चौकों की झड़ी लगा दी. मंधाना ने साउथ अफ्रीका की Marizanne Kapp को चौथी गेंद से पिटाना शुरू कर दिया. उन्होंने सीधा स्ट्रेट ड्राइव खेलकर छक्का बटोरा. इसके बाद उन्होंने दो चौके भी ठोक डाले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच में मंधाना ने 35 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया.
मुंबई और बैंगलोर में होगी टक्कर
आज फिर इन दोनों की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट के चौथे मैच में एक दूसरे के साथ खेलती हुई नजर आएंगी. जहां मुंबई की टीम ने अपने पहले मैच में बड़ी जीत हासिल की थी. तो वही बैंगलोर की टीम को दिल्ली ने धूल चटाई थी. अब मुंबई की जीत का सिलसिला जारी रहेगा या बैंगलोर की हार बरकरार रहेगी. ये तो शाम 7:30 से शुरू होने वाले मैच में ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े