WPL 2023: पाकिस्तानी कप्तान समेत दिग्गज ने कही बड़ी बात - "ये है हमारे लिए दुर्भाग्य"…

 
WPL 2023: पाकिस्तानी कप्तान समेत दिग्गज ने कही बड़ी बात - "ये है हमारे लिए दुर्भाग्य"…

WPL 2023: भारत में 4 मार्च से महिला आईपीएल की शुरूआत होने जा रही है. इस लीग में पांच टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेश की भी कई खिलाड़ी हिस्सा लेने वाली है. इस लीग के लिए पांचों टीमें ने एशिया की खिलाड़ियों को भी अपनी टीमों में शामिल किया है. लेकिन एक देश ऐसा है जिसकी महिलाओं को इस लीग में खेलने की अनुमति नहीं हैं. इस लीग में पाकिस्तान महिला क्रिकेट की सदस्यों को नहीं खिलाया जाएगा. जिसके चलते वो महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की नीलामी का भी हिस्सा नहीं थी. इस नीलामी में देश-विदेश की सभी खिलाड़ियों को भारी-भरकम रकम के साथ टीम्स ने अपने साथ जोड़ा है. तो वहीं पाकिस्तान की खिलाड़ियों को इसके बाद काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी है.

महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन 13 फरवरी हुआ. जिसके बाद पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिस्बाह मारूफ और उरूज मुमताज ने डबल्यूपीएल (WPL 2023) में न खेल पाने पर अपना दुख जाहिर किया है. ये दोनों की पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत की इस लीग में ना खेल पाने से काफी ज्यादा निराश नजर आईं.

WhatsApp Group Join Now

हमें भी मिले लीग खेलने का मौका

आपको बता दें कि पाकिस्तान की कप्तान मिस्बाह मारूफ ने कहा कि हमें लीग्स में खेलने को ज्यादा मौके नहीं मिलते है. ये हमारे लिए काफी दुर्भाग्य की बात है. भारत में होने वाली इस लीग में हमें खेलने की बहुत इच्छा है. और हम चाहते है कि हमें लीग्स में खेलने का मौका मिल सके. लेकिन ये चीज हमारे कंट्रोल में नहीं है. कप्तान का इस तरह का बयान बताता है कि वो भारत में क्रिकेट खेलना चाहती हैं लेकिन आ नहीं सकती हैं.

ये पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का दुर्भाग्य है

इसके अलावा पाकिस्ता की पूर्व कप्तान उरूज़ मुमताज ने भी महिला प्रीमियर लीग को लेकर अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक स्पोर्ट वेबसाइट्स से बात करते हुए कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को ये मौका नहीं मिला है. हालांकि हर अवसर निष्पक्ष होना चाहिए.

https://twitter.com/uroojmumtazkhan/status/1624747383526498306?s=20&t=xunzOwy-tztvfPShdbY5hA

इस लीग में सबसे महंगी खिलाड़ी भारत की स्मृति मंधाना रहीं. जबकि भारत की दीप्ती शर्मा और जमिमा रोडरिग्ज के अलावा हरमनप्रीत कौर पर भी पैसों की जमकर बारिश हुई. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर भी काफी मंहगी खिलाड़ी साबित हुईं. पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं. जिसके चलते पाकिस्तान और भारत साल 2008 के आंतकी हमले के बाद से ही द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है. इसका कारण पाकिस्तान में पनप रहा आंतकवाद है.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story