Wrestler Protest: बृजभूषण सिंह मामले में अब 27 को होगी सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला

Wrestler Protest: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गौरतलब हो कि बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी जिस पर अब 27 जून को सुनवाई होने जा रही है. पुलिस द्वारा 1500 पन्नों की चार्जशीट में आरोपी पर आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354डी लगाई गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह को POCSO वाले मामले में पहले ही राहत मिल चुकी है. दिल्ली पुलिस ने नाबालिग महिला रेसलर्स से यौन उत्पीड़न के मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल कर दी है. बता दें कि नाबालिग रेसलर के परिवार ने अपना कैस वापस लिया थे जिसके बाद बृजभूषण को क्लीन चिट दे दी गई थी.
क्या है पूरा मामला (Wrestler Protest)
दरअसल भारतीय पहलवान बुधवार यानी 18 जनवरी से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है. भारतीय रेसलर्स ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए हैं. इसके बाद सभी पहलवान भारत के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मिलने के बाद खिलाड़ियों को अपनी मांगे पूरी होने का आश्वासन मिला. जिसके बाद पहलवानों ने धरना खत्म कर दिया.
इसके बाद अनुराग ठाकुर ने अगले 1 महीने में निष्पक्ष जांच का आश्वासन पहलवानों को दिया. जिसके बाद अब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिला और उन्होंने दोबार फिर से धरना चालू कर दिया है. इसके बाद जंतर मंतर पर पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस पर मारपीट करने के आरोप लगे. नए संसद भवन की ओर कूच करने पर पहलवानों को गिरफ्तार कर हिरासत में रखा गया. इस पूरे मामले में किसान संगठनों ने भी हाथ पैर मारे और खाप पंचायते रखीं. अब इस मामले में चार्जशीट पर सुनवाई होने के बाद क्या नया मोड़ आएगा ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी