सागर हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, बहुत दिनों से चल रहे थे फरार

 
सागर हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, बहुत दिनों से चल रहे थे फरार

दिल्ली पुलिस ने सागर हत्याकांड में दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पहलवानी खेल में भारत का नाम रौशन करने वाले सुशील के खिलाफ दिल्ली पुलिस के FIR दर्ज करने के बाद अदालत द्वारा भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. उनके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था.

दैनिक जागरण अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार को उनके राईट हैण्ड अजय कुमार के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया है. 37 वर्षीय ओलंपियन और उनके सहयोगी अजय को अब आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जाएगा.

बता दें दिल्ली पुलिस की कई टीमें सुशील के ठिकाने का पता लगाने के लिए हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में छापेमारी कर रही थीं. अंतत: भटिंडा में छापेमारी करने वाली पुलिस टीम युवा पहलवान सागर हत्याकांड के वांछित फरार सुशील को पकड़ने में सफल रही.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये और उसके सहयोगी अजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

बीजिंग और लन्दन ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार शारीरिक संघर्ष के बाद पहलवान सागर राणा की मौत के बाद फरार चल रहे थे.

इससे पहले, दिल्ली की एक अदालत ने भी पहलवान को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. अदालत ने कहा कि वह प्रथम दृष्टया मुख्य साजिशकर्ता लगते हैं और उनके खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं.

दिल्ली की एक अदालत ने सुशील कुमार और छह अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. इस मामले में पहलवान के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए जाने के कुछ दिनों बाद यह गिरफ़्तारी हुई है.

क्या था पूरा घटनाक्रम

दरअसल, बुधवार को दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बने छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच झड़प हुआ था जिसमें 5 पहलवान घायल हो गए. घटना के बाद सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ सागर नाम के एक पहलवान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गुटों के बीच कहासुनी प्रॉपर्टी को लेकर शुरू हुआ था जिसने हिंसात्मक रूप ले लिया. इसमें दो गुटों में मारपीट और फायरिंग भी हुई थी. इस पूरे घटना में एक शख्स की मौत हो गई व अन्य को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था.

Tags

Share this story