Wrestlers Protest: Brij Bhushan Sharan Singh ने खाप पंचायातों को चेतावनी, पहलवानों के आरोपों को एक बार फिर बताया फर्जी

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) और भारतीय पहलवानों के बीच चल रहा मामला गहरा होता जा रहा है. इसी बीच बृजभूषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बृजभूषण खाप पंचायतों पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो रातो-रात वायरल हो गया और लोग भी वीडियो पर अगल-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल भारतीत की महिला पहलवानों के समर्थन में खाप चौधरी आ गए हैं. जिसके बाद से पहलवानों को खाप पंचायतों का समर्थन मिल रहा है.
गलती हो तो जूते मार देना
इस बीच बृजभूषण शरण सिंह ने शानिवार की रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें बृजभूषण कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, "बच्चे गलती करें तो करें आप मत करना। 5 माह बाद जब जांच पूरी होगी तो आपकी ही खाप पंचायत में आऊंगा। गुनाह साबित हुआ तो जूता मार कर जीवन समाप्त कर देना".
उन्होंने वीडियो में कहा है कि, न तो मैंने इनको कभी फोन किया न ही कॉल डिटेल है. यह जो मेरे ही बच्चे मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं, ये दिन भी नहीं बता पा रहे हैं., यह लड़ाई मैं आपके बच्चों के लिए लड़ रहा हूं. इनको सब मिल चुका, द्रोणाचार्य, पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड, लेकिन जो गरीब परिवार के बच्चे विशेष करके हरियाणा के जो ओलंपिक का सपना लेकर चल रहे हैं. ये लड़ाई आपके बच्चों की है.
राजपूत स्वाभिमान मंच देगा बृजभूषण का साथ
जहां खाप पंचायतों का समर्थन पहलवानों के साथ है तो अब राजपूत स्वाभिमान मंच ने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन का ऐलान कर भी दिया है. ये लड़ाई अब पहलवान और बृजभूषण के बीच की नहीं बल्कि खाप पंचायतों और राजपूत स्वाभिमान मंच के बीच भी आ गई है. दरअसल राजपूत स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर कुलदीप सिंह ने टिकैत यूनियन और खाप पंचायतों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो बीजेपी सांसद का अपमान न करें.
कुंवर कुलदीप सिंह ने टिकैत यूनियन की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये बीच में कूद रहे हैं. हम तो नहीं कर रहे हैं और हम तो एक मांग करते हैं, यदि बच्चियों के साथ कुछ हुआ है तो बृजभूषण शरण सिंह को सजा होनी चाहिए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल भारतीय पहलवान बुधवार यानी 18 जनवरी से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है. भारतीय रेसलर्स ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए हैं. इसके बाद सभी पहलवान भारत के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मिलने के बाद खिलाड़ियों को अपनी मांगे पूरी होने का आश्वासन मिला. जिसके बाद पहलवानों ने धरना खत्म कर दिया.
इसके बाद अनुराग ठाकुर ने अगले 1 महीने में निष्पक्ष जांच का आश्वासन पहलवानों को दिया. जिसके बाद अब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिला और उन्होंने दोबार फिर से धरना चालू कर दिया है. अब ये पूरा प्रकरण क्या मोड़ लेता है ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी