WTC 2021: इस बुरी खबर ने बढ़ाई भारतीय टीम की मुश्किलें,अरमानों पर फिर सकता है बारिश का पानी

 
WTC 2021: इस बुरी खबर ने बढ़ाई भारतीय टीम की मुश्किलें,अरमानों पर फिर सकता है बारिश का पानी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल(WTC 2021) को लेकर जितना भारतीय टीमन्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी उत्साहित है उससे कई ज्यादा दर्शक उत्साहित है इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिये.

लेकिन अब ऐसा लग रहा है की इन खुशियों को जल्द ही नज़र लगने वाली है क्योंकि आगामी दिनों में साउथम्पटन में मौसम की मार खिलाड़ियो के लिये कई तरह की मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

हालाँकि भारतीय टीम पूर्ण आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी और फाइनल के मुकाबले को अपने हिस्से में करके ही दम लेगी.

टूट सकते है कई सपने

इंग्लैंड के साउथम्पटन को लेकर वहाँ के मौसम विभाग ने यह जानकारी द्वारा आने वाले दिनों(18 व19 जून) में भारी बारिश की गहरी आशंका जताई जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

और अगर यह अनुमान सच साबित होता है तो वास्तव में मौसम के द्वारा भारतीय टीम के साथ कई लोगों के सपने भी टूट जायेगे.

मौसम का भरपूर फायदा उठायेंगे कीवी गेंदबाज़

बारिश होने पर तो पूरा मैच ही भेंट चढ़ जाएगा, लेकिन अगर बादल रहे और मैच भी जारी रहा तो भारत को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

क्योंकि इंग्लैंड में बादल रहने पर गेंद ज्यादा स्विंग करती है, और न्यूजीलैंड के गेंदबाज गेंद को स्विंग करवाने में माहिर हैं.
और अगर थोड़े से भी बादल रहते है तो गेंद को स्विंग मिलना तय है.

बड़ी मुश्किलों में फँस सकते है भारतीय बल्लेबाज़

गेंद को स्विंग करना कीवियों के लिये घर की खेती है लेकिन स्विंग गेंद पर बल्ला घुमाना भारतीय बल्लेबाज़ों के लिये बड़ा ही मुश्किल है.

ऐसे में न्यूज़ीलैंड की टीम भारत की इस कमजोरी का आसानी से फायदा उठाने में कामयाब हो सकती है.

यह भी पढ़े : PSL 2021, कीवी खिलाड़ी मुनरो की धुँआधार बल्लेबाज़ी के सामने नतमस्तक हुई क्वेटा ग्लेडिएटर्स, इस्लामाबाद 8 विकेट से जीता मैच

Tags

Share this story