WTC 2023-25: वेस्टइंडीज पर जीत के बाद टॉप पर पहुंची इंडिया, अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को छोड़ा पीछे

WTC 2023-25: भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अपने पहले ही टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को एक पारी और 141 रनों से मात देते हुए ही WTC 2023-25 की Points table में शीर्ष पर जगह बना ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को पीछे छोड़कर ये स्थान प्राप्त किया है. टीम इंडिया पिछले साल भी टॉस पर रही थी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला था जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार 209 रनों से करारी हार मिली थी.
आपको बता दें कि इंडिया इस समय वेस्टइंडीज में है जहां वो दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इंडिया ने डोमिनिका में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की और इस जीत के साथ टीम के फिलहाल 12 अंक हो गए हैं और वो नंबर एक पर शत प्रतिशत अंकों के साथ पहुंच गई है. भारतीय फैंस के लिए ये बहुत बड़ी बात है कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज पर जीत हासिल करते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है.
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी नंबर 2 और नंबर 3 पर बनी हुईं हैं. ये दोनों टीमों 5 मैचों की एशेज सीरीज खेल रही हैं. इस सीरीज के दौरान धीमे ओवर रेट की वजह से दोनों टीमों पर पेनल्टी भी लगाई गई थी और दोनों ही टीमें ने 2-2 अंग भी गंवाए थे. ये दोनों ही टीमों तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं और अब औस्ट्रेलिया के 22 अंक हैं जो कि 61.11 फीसदी हैं. तो वहीं इंग्लैंड 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जो 27.78 फीसदी है.
भारत की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में फिलहाल एक ही मैच खेली है और उसमें जीत हासिल कर नंबर 1 है. ऐसे में टीम इंडिया अगर इस सीरीज का अगला मैच में भी बड़े अंतर से अपने नाम कर लेती है तो वो नंबर 1 पर ही बनी रह सकती है. इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में वेस्ट इंडीज के पास शून्य अंक हैं.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव