WTC Final 2023 में इन 3 खिलाड़ियों ने बचाई भारत की लाज, शानदार प्रदर्शन कर कंगारुओं के दिया करारा जवाब

 
WTC Final 2023 में इन 3 खिलाड़ियों ने बचाई भारत की लाज, शानदार प्रदर्शन कर कंगारुओं के दिया करारा जवाब

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल मैच में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की इज्जत बना ली है. जहां मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ (121) और ट्रेविस हेड (163) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 469 तक पहुंचाया है. तो वहीं मैच के दूसरे दिन भारत के टॉप ऑर्डर रोहित शर्मा (15), शुबमन गिल (13), चेतेश्वर पुजारा (14) और विराट कोहली (14) ने भारत को शर्मनाक स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद भारत के तीन खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया की लाज बचा ली है. तो आइए इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

1 - अजिंक्य रहाणे

इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने टीम को शानदार बल्लेबाजी करते हुए शर्मनाक स्थिति में पहुंचने से बचा लिया. उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए रविंद्र जडेजा और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी कीं. उन्होंने मुश्किल समय में अपना अर्धशतक पूरा किया. रहाणे ने इस दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे कर लिए. इस मैच की पहली पारी में रहाणे 89 रन बनाकर बेहतरीन कैच पकड़े जाने के चलते आउट हुए.

WhatsApp Group Join Now

2 - शार्दुल ठाकुर

इस मैच में टीम को जब अपने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी तब उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर टीम की उम्मीदों को पूरा किया और बेहतरीन बल्लेबाज कर अपना अर्धशतक पूरा किया. शार्दुल ने क्रीज पर आते ही शानदार बल्लेबाजी की और 108 गेंदों में 6 छक्कों के साथ 50 रन पूरे किए. शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में गेंद से भी 2 विकेट चटकाए थे.

3 - रविंद्र जडेजा

भारत की टीम पहली पारी में 296 रन बना पाई. इसका योगदान रविंद्र जडेजा को भी जाता है. उन्होंने सबसे पहले बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर इसकी नींव रखी. जडेजा ने रहाणे के साथ मिलकर पहले दिन बेहतरीन बल्लाबजी की वो सिर्फ 2 रन से अर्धशतक बनाने से चुक गए. रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 1 और आज तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पिछली पारी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के विकेट हासिल किए.

डब्ल्यूटीसी फाइनल का अब तक का हाल

इस मैच का आज तीसरा दिन था और तीसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिा ने दूसरी पारी में 44 ओरव में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारत ने पहली पारी 69.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 296 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 109 ओवर में 10 विकेट खोकर 469 रन बनाए थे. इस समय भारत से ऑस्ट्रेलिया 294 रन आगे है.

https://twitter.com/BCCI/status/1667217121175277568?s=20

ये भी पढ़ें : WTC Final 2023 IND vs AUS: पहले दिन की समाप्ति पर हेड और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया 300 के पार, जानें मैच का पूरा हाल

Tags

Share this story