WTC Final 2023: डेविड वार्नर का बड़ा खुलासा, बताया इस तारीख को लेंगे क्रिकेट से संन्यास

  
WTC Final 2023: डेविड वार्नर का बड़ा खुलासा, बताया इस तारीख को लेंगे क्रिकेट से संन्यास

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है जिसके बाद से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल डेविड वॉर्नर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. वॉर्नर इस समय इंग्लैंड में मौजूद हैं जहां वो भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फानइल मैच खेलने वाली है. ये मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है.

इससे पहले ही वॉर्नर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. बताते चलें कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तुरंत बाद इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की एशेज सीरीज खेलनी है. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलगी तब वॉर्नर संन्यास ले लेंगे. ये सीरीज 2024 की शुरूआत में खेली जाएगी. वॉर्नर अब 36 साल के हो चुके हैं उन्होंने शनिवार को बेकनहैम में पत्रकारों बात करते हुए सन्यास के संकेत दिए हैं.

इस दौरा डेविड वार्नर ने कहा कि, “मैं शायद इसका श्रेय अपने और अपने परिवार को देता हूं, अगर मैं यहां रन बना सकता हूं और ऑस्ट्रेलिया में वापस खेलना जारी रख सकता हूं, तो मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मैं वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेलूंगा. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वॉर्नर क्रिकेट को अलविदा कह सकता हैं.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1664929631152095236?s=20

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर पारी की शुरूआत करते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेटों के लिए तरसा सकते हैं. वॉर्नर का हाल ही में आईपीएल प्रदर्शन भी शानदार रहा है उन्होंने दिल्ली की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कई अर्धशतक ठोके हैं. वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 मैचों में 8158 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं. उनका उच्चतम स्कोर 335 नाबाद है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी