WTC Final 2023 के लिए इस भारतीय दिग्गज ने चुनी अपनी प्लेइंग 11, जानें किसे मिली जगह कौन हुआ बाहर

WTC Final 2023: भारत के पूर्व क्रिकेट और कमेंट्रेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) खिलाड़ियों के खेल पर पैनी नजर रखते हैं. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को बेहद करीब से देखा है. ऐसे में उन्होंने 7 जून से इंग्लैंड में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग 11 चुन ली है. हर्षा ने अपनी टीम में भारत के किन स्टार बल्लेबाजों और गेंदबाजों को मौका दिया है ये देखने आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है. तो आइए हर्षा भोगले की प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं.
अजिंक्य को मिला हर्षा की टीम में मौका
हर्षा के अनुसार फाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरूआत करेगे. उनसी टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा आएंगे. चौथे स्थान पर उन्होंने विराट कोहली को मौका दिया है. इसके साथ ही पांचवे नंबर पर टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को मौका दिया है.
विकेटकीपर के लेकर हर्षा रखी सीधी बात
भारतीय टीम में इस समय ईशान किशन और केएस भरत दो विकेटकीपर मौजूद हैं. हर्षा की माने तो इस फाइनल मैच में ईशान किशन केएस भरत से काफी बेहतर है. ईशान इस दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वो बल्ले से रन बना सकते हैं जबिक भरत ने पिछली सीरीज में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं किया था. ऐसे में हर्षा ने साफ कह दिया है कि ईशान को विकेटकीपिंग करनी चाहिए.
कौन कौन है हर्षा के गेंदबाज
हर्षा ने सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा को और आठवें नंबर पर दो ऑप्शन रखे हैं जिनमें अश्विन और शार्दुल मौजूद है. 9वें नंबर पर फिर उन्होंने 2 विकल्प रखे हैं जिसमें उमेश यादव और उनादकट शामिल है. वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज उनकी टीम में पक्के हैं.
हर्षा की फाइनल टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- चेतेश्वर पुजारा
- विराट कोहली
- अजिंक्य रहाणे
- ईशान किशन
- रविंद्र जडेजा
- शार्दुल ठाकुर/ रविचंद्रन अश्विन
- मोहम्मद सिराज
- मोहम्मद शमी
- उमेश यादव/उनादकट
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी