WTC Final में पैट कमिंस इंडिया के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका और कौन होगा ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर

 
WTC Final में पैट कमिंस इंडिया के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका और कौन होगा ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जून से लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final-2023) का फाइनल मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा और ये मैच 11 जून तक चलने वाला है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए मैच से कुछ दिनों पहले ही बुरी खबर तब आई थी जब उनके अनुभवी पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोट के कारण बाहर हो गए थे. अब वो इस फाइनल मैच में क्या टीम खिलाते हैं ये देखना दिलचस्प बात होगी तो आइए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं.

ये बल्लेबाज मचाएंगे धमाल

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. इनके अलावा नंबर तीन पर मार्नस लाबुशेन और नंबर चार पर स्टीव स्मिथ नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवें नंबर पर ट्रेविस हेड और छठे नंबर पर तूफानी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में टीम में मिशेल मार्श जैसा बड़ा नाम नहीं नजर आएगा. उनको टीम से बाहर किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

ये होंगे कीपर और स्पिनर

इसके अलवा टीम में विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी कौ मौका मिल सकता है और वो टीम के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा टीम में एकमात्र स्पिरन के तौर पर नाथन लियोन को देखा जा रहा है. वो टीम के लिए काफी ज्यादा अनुभवी हैं और स्पिनर के मामले में वो हमेशा से ही टीम इंडिया पर भारी पड़ते हैं.

ये हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया की टीम की ताकत उनकी तेज गेंदबाजी है. टीम के पास मिचेल स्टार्क के रूप में दुनियां का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी है जिसकी गेंदें अंदर बाहर दोनों तरफ लहराती हैं और बल्लेबाजों को धूल चटा देती हैं. स्टार्क के अलावा टीम में कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड खेलते हुए नजर आ सकते हैं. तो इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 कुछ इस तरह नजर आ सकती है.

https://twitter.com/CricketAus/status/1665917677984968706?s=20

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग11

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रैविस हेड
कैमरून ग्रीन
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
पैट कमिंस (कप्तान)
मिचेल स्टार्क
नाथम लियोन
स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story