WTC Final 2023 IND vs AUS: अगर ऐसा हुआ तो भारत के नाम हो जाएगा अनचाहा रिकार्ड, जानें डिटेल्स

 
WTC Final 2023 IND vs AUS: अगर ऐसा हुआ तो भारत के नाम हो जाएगा अनचाहा रिकार्ड, जानें डिटेल्स

WTC Final 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में दूसरे दिन की समाप्ति पर भारत की टीम 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं. बता दें कि फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 119 रन की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन शतक ठोका. यानी भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी 318 रन से पीछे है. वहीं भारत के लिए अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की बात करें, तो मैच में अभी 3 दिन का समय बचा हुआ है. ऐसे में रिजल्ट का निकलना लगभग तय है. चौथे दिन बारिश की आशंका है. लेकिन आईसीसी ने मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा है. यानी अगर पूरे 5 दिन का खेल बारिश के कारण नहीं होता है तो छठे दिन का उपयोग किया जाएगा. पहले सीजन का रिजल्ट भी छठे दिन ही आया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1666854015223595008?s=20

भारत के नाम हो सकता है ये अनचाहा रिकार्ड

गौरतलब हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह दूसरा ही सीजन है. अब तक किसी टीम ने फाइनल में फॉलोऑन नहीं खेला है. ऐसे में टीम इस खराब रिकॉर्ड से बचना चाहेगी. जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. भारतीय टीम ने अंतिम बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. इसके बाद टीम 3 फाइनल गंवा चुकी है.

WTC Final 2023 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
केएस भरत
शार्दुल ठाकुर
उमेश यादव
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रैविस हेड
कैमरून ग्रीन
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
पैट कमिंस (कप्तान)
मिचेल स्टार्क
नाथम लियोन
स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story