WTC Final 2023 IND vs AUS: काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, जानें इसके पीछे की वजह

WTC Final 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून यानी आज से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.
इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी (ब्लैक बैंड) बांधकर उतरे हैं.इसके जरिए खिलाड़ी ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक जता रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी थी. यह फाइनल (WTC Final 2023)मुकाबला 7 जून को शुरू हुआ है, जो 11 जून तक खेला जाएगा.
हादसे में 288 लोगों ने गवांई जान
ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार को हुई रेल हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई. वहीं, ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. 382 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. अन्य सभी की हालत स्थिर है. दोनों एक्सप्रेस रेल गाड़ियों में आरक्षित टिकट वाले 2,200 से अधिक यात्री सवार थे.
WTC Final 2023 के लिए IND vs AUS की प्लेइंग 11
भारत
- रोहित शर्मा
- शुभमन गिल
- चेतेश्वर पुजारा
- विराट कोहली
- अजिंक्य रहाणे
- रवींद्र जडेजा
- केएस भरत
- शार्दुल ठाकुर
- उमेश यादव
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया
- डेविड वॉर्नर
- उस्मान ख्वाजा
- मार्नस लाबुशेन
- स्टीव स्मिथ
- ट्रैविस हेड
- कैमरून ग्रीन
- एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
- पैट कमिंस (कप्तान)
- मिचेल स्टार्क
- नाथम लियोन
- स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो