WTC Final 2023 IND vs AUS: बारिश फेर सकती है टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी, जानें ओवल में कैसा रहेगा मौसम

  
WTC Final 2023 IND vs AUS: बारिश फेर सकती है टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी, जानें ओवल में कैसा रहेगा मौसम

WTC Final 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. मैच में तीसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 44 ओवर में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. इस समय भारत से ऑस्ट्रेलिया 294 रन आगे है.

इस लिहाज से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. लेकिन चौथे दिन भारत के सामने एक और चुनौती देखने को मिल सकती है. हालांकि, टीम इंडिया अभी गेम में बनी हुई है लेकिन चौथे दिन बारिश रोहित ब्रिगेड की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. अगले दो दिन फाइनल पर बारिश का साया देखने को मिल सकता है. तो आइए आपको बताते हैं कि मैच के चौथे और पांचवे दिन मौसम कैसा रहने वाला है...

https://twitter.com/BCCI/status/1667217121175277568?s=20

कितने प्रतिशत है बारिश के आसार

ओवल में जहां पहले तीन दिन मौसम साफ रहा, वहीं चौथे और पांचवें दिन बादल छाए रहेंगे. चौथे और पांचवें दिन ओवल में हल्की बारिश हो सकती है. ओवल में चौथे और पांचवें दिन यानी 10 और 11 जून को तूफान के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. शनिवार को बारिश की 70% संभावना और तूफान के साथ 28% संभावना के साथ भारी बौछार की उम्मीद है.  वहीं फाइनल के पांचवें दिन यानी 11 जून को बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है. वहीं 35 प्रतिशत तूफान आने के चांस हैं. ऐसे में फैंस अब बाकी दोनों बारिश होने की दुआ कर रहे हैं. 

https://twitter.com/cricketmania24/status/1666348925630963712?s=20

WTC Final 2023 के लिए रखा गया है रिजर्व डे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. इसका मतलब है कि अगर चौथे (10 जून) या पांचवें (11जून) दिन अगर बारिश की वजह खेल नहीं हो पाया तो मैच का नतीजा निकालने के लिए छठे दिन यानी 12 जून को भी मैच खेला जाएगा. गौरतलब हो कि इससे पहले 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल का नतीजा भी रिजर्व डे वाले दिन यानी छठे दिन निकला था.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो.

Share this story

Around The Web

अभी अभी