WTC Final 2023: ओवल में कैसे हैं स्पिनरों के आंकड़े, क्या अश्विन और जडेजा को इस प्रदर्शन के दम पर मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह?

WTC Final 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें 7-11 जून तक आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मैच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने वाली हैं. इस मैदान की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. यहां गेंद काफी ज्यादा स्विंग और सीम होती है. ऐसे में स्पिनर इस पिच पर ज्यादातर बेअसर नजर आते हैं. ऐसे में भारतीय टीम की ताकत स्पिन गेंदबाजी ही है. वो अक्सर अपने स्पिनर्स के दम पर ही मैच जीतती हुई नजर आती है लेकिन इंग्लैंड की पिचों पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी स्पिनर ही बने हुए हैं. इंडिया की टीम में इस समय रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनर्स मौजूद हैं.
क्या होगा टीम इंडिया के गेंदबाजी लाइन अप
कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा तय नहीं कर पा रहे हैं कि 4 तेज गेंदबाजों और 1 स्पिन के साथ जाएं या फिर 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरें. दरअसल ओवर के इस मैदान पर 140 साल के टेस्ट इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि जून में यहां कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस समय यहां की पिच हरी भरी और ताजा होती है. ऐसे में स्पिनर्स के लिए मदद मिलना मुश्किल होता है. इस मैदान पर अक्सर अगस्त या सितंबर में टेस्ट मैच होते हैं जब ओवल की पिच सूखी होती है और स्पिनरों की मदद मिलती है. इस मैदान की पिच तेज गेंदबाजों के हक में नजर आती है ऐसे में हरी घास की पिच पर टीम इंडिया किस गेंदबाजी क्रम के साथ उतरेगी ये देखने वाली बात होगी.
भारत के स्पिनरों के आंकड़े
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ओवल के मैदान पर खूब कमाल दिखाया है. इस मैदान पर उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 9 साल पहले खेला था. तब अश्विन ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस मैच में 21.3 ओवर में 72 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. ऐसे में अश्विन को क्या टीम में शामिल किया जाएगा.
ओवल की पिच पर भारत के स्टार लेफ्टआर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने धमाल मचाया है. उन्होंने इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं. जडेजा 2018 में इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर में पहली बार टेस्ट मैच खेला था और इसी मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे. जडेजा इस मैदान पर अपना दूसरा मैच खेलते हुए 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में भी 2 विकेट चटका चुके थे.
इन आंकड़ो पर जाएं तो भारतीय टीम का स्पिन अटैक काफी मजूबत है और टीम इंडिया अगर 2 स्पिनर के साथ मैदान पर उतरती है तो ये घाटे का सौदा नहीं होगा. टीम इंडिया का पिच और मौसम को ध्यान में रख कर फैसला लेना होगा कि उसके लिए बेस्ट गेंदबाजी लाइनअप क्या होगा.
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
मो. शमी
मो. सिराज
उमेश यादव
जयदेव उनादकट
स्टैंडबाय खिलाड़ी – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो