WTC Final 2023 के लिए आईपीएल के चैंपियन खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास, देखें तस्वीरें

 
WTC Final 2023 के लिए आईपीएल के चैंपियन खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास, देखें तस्वीरें

WTC Final 2023: भारतीय टीम के धमाकेदार बल्लेबाज शुबमन गिल, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव के रूप में लंदन पहुंचे आखिरी दल ने भी अपनी कमर कस ली है. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल का फाइनल खत्म होने के बाद लंदन के लिए रवाना हुआ थे. अब ये सभी खिलाड़ी आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इन सभी ने लंदन में अभ्यास शुरू कर दिया है. जिसके कुछ फोटो बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में रविंद्र जडेजा किट बैग के साथ अभ्यास के लिए आते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं शुबमन गिल एक्साइज करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं अजिंक्य रहाणें बैट के साथ नॉकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से इस तस्वीरों को शेयर किया गया है. टीम के साथ मोहम्मद शमी भी अब जल्द जुड़ने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1664268542425067520?s=20

आपको बता दें कि इन दिनों पूरी भारतीय टीम इंग्लैंड में मौजूद है जहां वो डब्ल्यूटीसी 2023 के फाइनल के लिए तैयारियां कर रही है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल में फाइनल मैच खेलाना है. भारत के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल कर लौट रहे हैं. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी लगभग फॉर्म में हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ियों पर शानदार प्रदर्शन करने का दबाव होगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम विराट कोहली और चेतेश्वर पुजार से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. वहीं फैंस मोहम्मद शमी से आईपीएल ऐसा खतरनाक प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद लगाए बैठे होंगे. मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा कभी भी विरोधियों की हवा निकाल सकते हैं.

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
मो. शमी
मो. सिराज
उमेश यादव
जयदेव उनादकट

स्टैंडबाय खिलाड़ी – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story