WTC Final 2023 में टीम इंडिया के ये 5 बल्लेबाज मचाएंगे गदर, देखें इनके होश उड़ा देने वाले आंकड़े

 
WTC Final 2023 में टीम इंडिया के ये 5 बल्लेबाज मचाएंगे गदर, देखें इनके होश उड़ा देने वाले आंकड़े

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 से 11 जून तक आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. भारतीय टीम के पास एक बार फिर डब्ल्यूटीसी का खिताब अपने नाम करने का मौका होगा. आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी के पहले फाइनल में इंडिया की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ी थी जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत के पास ये खिताब अपने नाम करने का मौका होगा. टीम का कॉम्बिनेशन इस बार अच्छा नजर आ रहा है. तो आइए आज आपको टीम के 5 अहम बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.

1 - रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भले ही आईपीएल 2023 में बल्ले से अपना कमाल नहीं दिखा पाए हों लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम को टॉस 4 में पहुंचाया था. अब बतौर कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी. रोहित ने भारत के लिए अब तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 9 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 3379 रन बना हैं.

WhatsApp Group Join Now

2 - शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में बल्ले से गदर मचाते हुए 3 धमाकेदार शतक ठोके थे. इस दौरान गिल ने पॉरोपर क्रिकेटिंग शॉट्स लगाए हैं. गिल को इस शानदार फॉर्म का फायदा डब्ल्यूटीसी के फाइनल में मिल सकता है. गिल ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 890 रन बनाए है .

3 - चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा से टीम इंडिया और उनके फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी. इंग्लैंड में जहां गेंद इनस्विंग और आउटस्विंग होती है. उस जगह पर संभलकर बल्लेबाजी करना और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाए रखना पुजारा के लिए बड़ी बात होगी. पुजार ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैच खेलेते हुए 7154 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक भी निकले हैं.

4 - विराट कोहली

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के लिए विराट कोहली का फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है. विराट ने आईपीएल 2023 में गजब की बल्लेबाज कर तहलका मचा दिया था. अब डब्ल्यूटीसी में उनके कंधों पर टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. कोहली ने भारत के लिए 108 टेस्ट मैच में 28 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 8416 रन बनाए है.

5 - अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर किया गया था. अब रहाणे एक बार फिर से टीम में अपने आईपीएल में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर वापसी कर रहे हैं. रहाणें से टीम इंडिया के साथ-साथ सभी फैंस को भी काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी. रहाणें भारत के लिए 82 टेस्ट मैच खेलते हुए 4931 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 35 अर्धशतक भी आए हैं.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story