WTC Final 2023 के लिए इंग्लैंड रवाना हुए किंग कोहली, सिराज ने भी भरी उड़ान, देखें वीडियो

WTC Final 2023: आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेलने के लिए टीम इंडिया छोटे-छोटे दलों में इंग्लैंड पहुंच रही है. इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व कप्तान और सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तेज गेंदबाजी मोहम्मद सिराज के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. अब टीम इंडिया का तीसरा दस्ता भी जल्दी इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने वाला है.
आपको बता दें कि इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग यानी (IPL 2023) खेली जा रही है जिसके चलते भारतीय टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ मैच खेल रहे है. तो वहीं जो 6 टीमें आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं. 24 मई को भारती टीम के कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का एलिमिनेटर खेलने वाला है. रोहित के 28 मई के फाइन के बाद इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़ने की उम्मीद है.
विराट कोहली परिवार संग हुए लंदन रवाना
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन के लिए रवाना हो गए हैं. विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका के साथ लंदन निकल गए हैं. जिसके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पर प्लेन के अंदर का फोटो शेयर कर जानकारी दी कि वो भी लंदन के लिए निकल चुके हैं.
इससे पहले मंगलवार को भारतीय का एक दल इंग्लैंड रवाना हो चुका है. इस दल में दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल (Axar Patel), कोलकाता नाइट राइडर्स के शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) समेत सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्य भी शामिल थे. इस दल में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं.
WTC Final 2023 के लिए दोनों टीमों का दल
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
केएल राहुल
केएस भरत (विकेट कीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव
जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (c)
स्कॉट बोलैंड
एलेक्स केरी
कैमरन ग्रीन
मार्कस हैरिस
जोश हेज़लवुड,
ट्रैविस हेड
जोश इंगलिस
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
नाथन लियोन
मिशेल मार्श
टॉड मर्फी
मैथ्यू रेनशॉ
स्टीव स्मिथ (vc)
मिचेल स्टार्क
डेविड वार्नर
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी