WTC final: खिलाड़ियों के साथ-साथ डॉगी 'विंस्टन' की भी कड़ी प्रैक्टिस करा रहे है हेड कोच रवि शास्त्री
इंडियन क्रिकेट टीम 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. फाइनल मैच के लिए कोच रवि शास्त्री की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं.
और हाल ही में भारतीय टीम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर भी किया है.
और इस वीडियो के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया है.
साथ ही उन्होंने यह कैप्शन भी लिखा है "हमारे दोस्त विंस्टन ने टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के बाद टेनिस गेंद से अभ्यास किया."
दरअसल शास्त्री को कुत्तों से बहुत प्यार है और वो अक्सर ही अपने पालतू कुत्ते की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते है.
क्यों सुर्खियों में है यह वीडियो
वीडियो में शास्त्री हाथ में टेनिस रैकेट पकड़े हुए हैं और गेंद को विभिन्न दिशाओं में फेंक रहे हैं,
जिसे डॉगी पूरी मुस्तैदी के साथ दौड़कर पकड़ रहा है और गेंद को वापस शास्त्री के पास लेकर आता है.
इस डॉग की गेंद पर नजरें खूब पैनी हैं, जब एक मौके पर शास्त्री कई बार गेंद को झूठ में ही फेंकने का इशारा करते हैं, तो डॉग गेंद को लपकने के लिए हिलता जरूर है लेकिन वह शास्त्री के झूठे झांसे में नहीं आता है.
और यहीं खास वजह है कि सोशल मीडिया पर इस विडियो के तेज़ी से लाइक्स और कमेंट्स बढ़ रहे है.
कौन है 'विंस्टन'
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह विंस्टन नाम का डॉग एजेस बाउस के चीफ पिच क्यूरेटर साइमन ली का पालतू डॉग है.
साइमन ली ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के इस खिताबी मुकाबले की पिच तैयार कर रहे हैं.
इतिहास से परे है यह मुकाबला
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय टीम टेस्ट मैच किसी न्यूट्रल ग्राउंड पर खेलेगी.
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम इस समय टेस्ट की नंबर वन टीम है.
ये भी पढ़ें : ICC WTC Final, टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, जानें किसे मिली जगह