WTC Final: ICC इवेंट में बड़ी टीमें बनकर रह जाती हैं मामूली, पिछले 7 टूर्नामेंट में मिले हैं 7 नए चैंपियन

 
WTC Final: ICC इवेंट में बड़ी टीमें बनकर रह जाती हैं मामूली, पिछले 7 टूर्नामेंट में मिले हैं 7 नए चैंपियन

WTC Final: साउथम्पटन में न्यूजीलैंड की भारत पर विजय के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का पहला सीजन समाप्त हो गया. निर्णायक डब्ल्यूटीसी फाइनल में (WTC Final) कीवियों ने टीम इंडिया को 8 विकेट से रौंद दिया. मैच में (India vs New Zealand) लगातार हुई बारिश ने दो दिन बर्बाद किए, लेकिन रिजर्व डे (छठे दिन) पर कीवी टीम की घातक गेंदबाजी के कारण उन्होंने ख़िताब पर कब्जा जमाया.

टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास के बाद न्यूजीलैंड अब पहला टेस्ट चैंपियन बन चूका है. क्रिकेट में 50 और 20 ओवर के वर्ल्ड कप या चैंपियंस ट्राफी जैसे ICC के बड़े टूर्नामेंट आयोजित होते आ रहे हैं. लेकिन, आईसीसी (ICC) की ओर से 2019 में पहले टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की गई जिसमें 9 टीमों को शामिल किया गया.

WhatsApp Group Join Now

टेस्ट चैंपियनशिप यानी टेस्ट का वर्ल्ड कप के शामिल होने के बाद अब खेल के तीनों प्रारूपों में हमें चैंपियन टीमें मिलते रहेंगी.

क्रिकेट में अमीर बोर्ड में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड सबसे पहले आते हैं. इसके अलावा ज्यादातर क्रिकेट के पंडित किसी भी ICC का इवेंट शुरू होने से पहले इन्हें ही ख़िताब जीतने के प्रबल दावेदार मानते हैं, लेकिन इतिहास इससे उलट ही बयां करता है. ICC की ट्रॉफी जीतने की बात करें तो पिछले 7 टूर्नामेंट में 7 अलग-अलग चैंपियन टीमों ने यह कारनामा किया है. यानी कि अब बड़ी टीमों का दबदबा खत्म हो रहा है.

2013 में टीम इंडिया ने अंतिम बार जीती ICC ट्रॉफी

WTC Final: ICC इवेंट में बड़ी टीमें बनकर रह जाती हैं मामूली, पिछले 7 टूर्नामेंट में मिले हैं 7 नए चैंपियन

भारत की बात करें तो उन्होंने अंतिम बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीता था. दिग्गज कप्तान एम.एस धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. बारिश से बाधित मैच को 20-20 ओवर में तब्दील कर दिया गया था. जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 129 रन बनाए. और जवाब में इंग्लैंड की टीम को मात्र 124 रन पर रोक दिए.

2014 में श्रीलंका, 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने जीता ख़िताब

हालांकि फिर 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को श्रीलंका ने हराकर अपना पहला टी-20 खिताब जीता. 2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को शिकस्त देने वाली घरेलु टीम ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पांचवीं बार विश्व कप का ख़िताब जीता.

विंडीज बना दूसरी बार टी-20 चैंपियन

WTC Final: ICC इवेंट में बड़ी टीमें बनकर रह जाती हैं मामूली, पिछले 7 टूर्नामेंट में मिले हैं 7 नए चैंपियन

फिर 2016 में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार टी-20 की चैंपियन बनी जब फाइनल में कार्लोस ब्रेथवेट नाम के तूफ़ान ने इंग्लैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स के उस अंतिम ओवर में लगातार 4 छक्के जड़ अंग्रेजों के मुह से जीत छीन ली थी.

पाकिस्तान ने जमाया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा

फखर जमान के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पीटते हुए पहली बार ख़िताब जीता.

एक रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड पहली बार जीता वनडे वर्ल्ड कप

WTC Final: ICC इवेंट में बड़ी टीमें बनकर रह जाती हैं मामूली, पिछले 7 टूर्नामेंट में मिले हैं 7 नए चैंपियन

2019 की यादें तो अभी भी ताजा होगी, गप्टिल का वो रन आउट और धोनी के आउट होते ही सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार तय हो गई थी. हालाँकि, एक रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बाउंड्री काउंट नियम से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता.

पहला टेस्ट चैंपियन बना न्यूजीलैंड

WTC Final: ICC इवेंट में बड़ी टीमें बनकर रह जाती हैं मामूली, पिछले 7 टूर्नामेंट में मिले हैं 7 नए चैंपियन

अब 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप का पहला ख़िताब न्यूजीलैंड ने जीता है. आईसीसी ने पहली बार इसका आयोजन किया. मैच के पहले और चौथे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नही फेंकी जा सकी थीं. मैच के लिए पहले से ही एक रिजर्व डे रखा गया था, जो कि निर्णायक साबित हुआ. इसी दिन मैच का रिजल्ट निकला.

भारतीय बल्लेबाजी पूरे मैच में फ्लॉप रही और टीम इंडिया ने दोनों पारियों में मात्र 217 और 170 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे. चौथी पारी में कीवियों को 139 रन का मामूली लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

कीवियों ने 21 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी उठाई. इससे पहले साल 2000 में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. तब भी फाइनल में उन्होंने टीम इंडिया को ही पीटा था.

ये भी पढ़ें: ICC WTC Final - पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड की हुई विश्व भर में प्रशंसा, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Tags

Share this story