ICC WTC Final: पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड की हुई विश्व भर में प्रशंसा, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

 
ICC WTC Final: पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड की हुई विश्व भर में प्रशंसा, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

ICC WTC Final: भारत के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड टीम ने पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीता. साउथम्पटन में हुए WTC फाइनल के अंतिम दिन घातक गेंदबाजी के बाद सूझ-बुझ भरी बल्लेबाजी का परिचय देकर कीवियों ने बुधवार की शाम इतिहास रच दिया.

टीम इंडिया की दूसरी पारी मात्र 170 रनों पर समेटकर ब्लैककैप्स को 139 का मामूली लक्ष्य मिला. जिसके बाद केन विलियमसन (52 रन) की कप्तानी पारी और अनुभवी रोस टेलर (47 रन) की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन कहलाने का गौरव हासिल किया.

WhatsApp Group Join Now

इस जीत के साथ ही ब्लैककैप्स ने 21 साल बाद icc की कोई ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया. इससे पहले साल 2000 में भारत के ही खिलाफ कीवियों ने चैंपियंस ट्रॉफी जीता था.

हालाँकि टीम इंडिया की हार से ज्यादातर क्रिकेट फैंस निराश थे, लेकिन कुछ ऐसे भी भारतीय प्रशंसक थे जो न्यूजीलैंड और खासकर केन विलियमसन की एक बड़ी उपलब्धि के लिए काफी खुश दिखें.

कई लोगों का यह भी मानना ​​था कि चैंपियनशिप जीतने की असल हक़दार न्यूजीलैंड की टीम ही थी. और जो 2019 आईसीसी 50 ओवर के विश्व कप फाइनल में कीवी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मिली दिल दहला देने वाली हार देखने के बाद यह जीत एक टॉनिक की तरह काम करेगी.

भारतीय प्रशंसकों ने यह भी टिप्पणी की कि केन विलियमसन खेल के "अल्टीमेट ब्रांड एंबेसडर" हैं और उनकी टीम सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.

ये भी पढ़ें: ICC WTC Final - न्यूजीलैंड के लिए खास क्रिकेटर रहें वाटलिंग, अंतिम मैच में तोड़ा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

WTC चैंपियन की हो रही है प्रशंसा

न्यूजीलैंड और दिग्गज विलियमसन की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर देश भर के क्रिकेट फैंस की तरफ से बधाई सन्देश की बाढ़ सी आ गई है. ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए सभी फैंस ने पहले WTC चैंपियन को अपने स्टाइल से टीम की प्रशंसा की है.

क्रिकेट जगत से लेकर दुनिया भर के फैंस ने देश से ऊपर उठकर स्पोर्टिंग स्पिरिट दिखाई है और आगे आकर कीवी टीम के लिए अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर किए हैं.

यहाँ देखें tweet

ट्विटर पर अपने अलग अंदाज और अनोखे ट्वीट करने के लिए मशहूर भारतीय दिग्गज वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा, "2 साल पहले उसी देश में 50-ओवर चैंपियन बनने से चूक गए, लेकिन पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को स्टाइल से जीतने वाले @BLACKCAPS को बहुत-बहुत बधाई, बिल्कुल योग्य चैंपियन. केन विलियमसन और @RossLTaylor के लिए खुश हूँ”

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने लिखा, बधाई हो @BLACKCAPS .. आज के दिन बिल्कुल शानदार प्रयास. योग्य टेस्ट चैंपियन #WTCFinal”

हालाँकि जहाँ कुछ समर्थकों ने कीवियों के जीत में शरीक होने की कोशिश की, वही अन्य ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को झाड़ने में कोई कमी नहीं की. यहां तक ​​कि कुछ ने टीम इंडिया को चोकर्स (Chokers) का तमगा भी दे दिया.

Tags

Share this story