WTC Final: WTC का गदा लेकर अपने वतन पहुंची कीवी टीम, लेकिन जश्न में होगी देरी..देखें वीडियो

 
WTC Final: WTC का गदा लेकर अपने वतन पहुंची कीवी टीम, लेकिन जश्न में होगी देरी..देखें वीडियो

WTC Final: भारत को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराकर न्यूजीलैंड पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बना. साउथम्पटन में 8 विकेट से भारत को पीटकर केन एंड कंपनी ने इतिहास रचा. ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान विलियमसन को टेस्ट चैंपियनशिप की वो चमचमाती हुई गदा प्रदान किया गया और 11.71 करोड़ की इनामी राशी भी मिली. ख़िताब को अपने नाम कर अब कीवी टीम WTC की गदा के साथ स्‍वेदश पहुंच गई है.

यहाँ बता दें कि विलियमसन सहित कुछ खिलाड़ी इंग्‍लैंड में ही रुक गए हैं. दरअसल 21 जुलाई से द हंड्रेंड टूर्नामेंट शुरू होने वाला है और केन उसमें बर्मिंघम फीनिक्‍स टीम का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएँगे.

केन विलियमसन के अलावा सॉलिड बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (समरसेट), युवा गेंदबाज काइल जेमिसन (सर्रे) और ऑलराउंडर कॉलिन डि ग्रैंडहोम (हैंपशर) की टीमों के तरफ से टूर्नामेंट में खेलेंगे.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि ब्लैककैप्स के 11 खिलाड़ी और 8 सहयोगी स्‍टाफ सिंगापुर होते हुए ऑकलैंड पहुंचे. WTC फाइनल के बाद क्रिकेट छोड़ चुके अनुभवी विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग टेस्ट चैंपियनशिप का गदा लेकर एयरपोर्ट से बाहर निकले.

न्‍यूजीलैंड ने सोशल मीडिया के जरिए इस पल को शेयर किया. चूँकि कीवी खिलाड़ियों को 14 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन करना है, ऐसे में खिलाड़ियों को अपने परिवार और साथियों के साथ जीत का जश्न मनाने के लिए अभी इंतजार करना होगा.

बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ‘स्टफ डॉट सीओ डॉट एनजेड’ से कहा कि "खिलाड़ी उत्साहित हैं. यह भावनाओं और उल्लास के मिश्रण की तरह है. उम्मीद है कि पृथकवास पूरा करने के बाद जब हम घर पहुंचेंगे तो भी उत्सव जारी रहेगा."

ये भी पढ़ें: जीत का जश्न मनाते हुए न्यूज़ीलैंड की एक वेबसाइट ने पार की सारी हदें , भारतीय कप्तान विराट कोहली पर की अभद्र टिप्पणी

Tags

Share this story