WTC final: इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में स्टार खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया, यहाँ देखें हाईलाइट

 
WTC final: इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में स्टार खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया, यहाँ देखें हाईलाइट

WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले भारतीय टीम लगातार कड़ा अभ्यास कर रही है. साउथम्पटन में होने वाले फाइनल से पहले टीम तैयारियों को पुख्ता करने के लिए एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है.

कल उनके मैच का तीसरा दिन था और पहले दो दिन की तरह ही बीसीसीआई ने इसके हाइलाइट्स शेयर किए हैं. बिना लाइव स्ट्रीमिंग के बीच खेले जा रहे इस इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच में स्टार खिलाड़ियों ने अपनी परफॉरमेंस और फॉर्म दिखाई है.

BCCI ने शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने तीसरे दिन से महत्वपूर्ण क्षणों को अपने आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से पोस्ट किया है. BCCI ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन का तीसरा दिन अच्छी तरह माहौल में सेटल होने और लय को प्राप्त करने के लिए था. #TeamIndia

WhatsApp Group Join Now

वीडियो में वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज आदि जैसे खिलाड़ी बीच मैदान में पसीना बहाते हुए देखे जा सकते हैं. अपडेट के अनुसार, जडेजा, सिराज और ईशांत तीसरे दिन से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे.

जडेजा ने 76 गेंदों में नाबाद 54 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि सिराज और ईशांत ने आपस में पांच विकेट शेयर किए. सीनियर पेसर ईशांत ने 36 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि सिराज के आंकड़े 22 रन देकर 2 विकेट थे. मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पूरे दिन के खेल पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई थी.

2013 में आखिरी बार भारत जीता था icc ट्रॉफी

बता दें भारत ने आखिरी बार साल 2013 में icc का आखिरी बड़ा इवेंट जीता था. तब भारत ने एम.एस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को उन्हीं की धरती पर पीटकर चैंपियंस ट्राफी का ख़िताब अपने नाम किया था.

कोहली एंड कंपनी 7 साल बाद icc की पहली चैंपियनशिप ट्राफी जीतना चाहेगी जब वे पहले WTC सीजन के निर्णायक फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी.

icc इवेंट में तंग करती है न्यूजीलैंड

फाइनल जीतने के लिए भारत फेवरेट टीम होगी क्योंकि इससे पहले इंग्लैंड (घर पर) और ऑस्ट्रेलिया (अपनी ही मांद में) श्रृंखला जीतकर टीम यहाँ तक पहुंची है. लेकिन, कीवी टीम हमेशा से भारत को icc इवेंट में तंग करती आई है. 2019 का सेमीफाइनल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

22 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीत दर्ज की

हाल ही में विलियमसन की कप्तानी में कीवियों ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को चौथे दिन ही 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर 22 साल बाद इंग्लैंड में अपनी पहली श्रृंखला जीत दर्ज की. वे इंग्लैंड को 1-0 से टेस्ट सीरीज हराकर टेस्ट रैंकिंग में भारत को पीछे कर पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं.

सीरीज जीत से मनोबल लेकर उत्साहित कीवी टीम फाइनल खेलने साउथम्पटन पहुंचेंगे. नंबर 1 रैंक वाला न्यूजीलैंड भारत के लिए आसान चुनौती नहीं होगी. इसलिए, WTC के फाइनल में एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: WTC Final - बोल्ट बनाम रोहित कॉन्टेस्ट को देखना चाहता है यह पूर्व दिग्गज बल्लेबाज, पुजारा और पंत पर भी दिया बड़ा बयान

Tags

Share this story