WTC Final: बोल्ट बनाम रोहित कॉन्टेस्ट को देखना चाहता है यह पूर्व दिग्गज बल्लेबाज, पुजारा और पंत पर भी दिया बड़ा बयान
WTC Final: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ट्रेंट बोल्ट के बीच में गेंद और बल्ले की जंग शुरू से आकर्षक रही है. बाए हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट की इनस्विंग गेंदें सामने छोर पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित को हमेशा मुश्किल पैदा करती हैं. इन दो दिग्गजों का मुकाबला फिर से आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी देखना चाहते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जाएगा. सहवाग, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बैटिंग की कला को नई परिभाषा दी. उनके मुताबिक रोहित के पास सभी गुण और हालिया फॉर्म मौजूद हैं जिसके कारण भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी इस इंग्लैंड दौरे पर छह टेस्ट मैचों में सफलता प्राप्त कर सकता है.
बोल्ट - साउथी की जोड़ी देगी परेशानी
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सहवाग ने कहा कि "इसमें कोई शक नहीं कि ट्रेंट बोल्ट-टिम साउथी की जोड़ी भारतीयों के लिए काफी चुनौती पेश करेगी. वे गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं और साझेदारी में भी प्रभावी गेंदबाजी करते हैं."
बोल्ट बनाम रोहित प्रतियोगिता का रहेगा इंतजार: सहवाग
क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के सबसे महान मैच विजेताओं में से एक सहवाग का मानना है कि "बोल्ट बनाम रोहित शर्मा एक ऐसी प्रतियोगिता होगी जिसका वह इंतजार कर रहे हैं. उनके मुताबिक अगर रोहित सेट हो जाते हैं और बोल्ट के शुरुआती स्पेल को खेलकर निकाल देते हैं, तो यह देखने लायक होगा."
रन बनाएँगे रोहित: सहवाग
इंग्लैंड की परिस्थितियों में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे, लेकिन 2014 में वहां टेस्ट खेलने का अनुभव निश्चित रूप से उनकी मदद करेगा. पूर्व सलामी बल्लेबाज को यह भरोसा है कि रोहित इंग्लैंड की कंडीशन में बढ़िया बल्लेबाजी करेंगे और रन बनाएंगे.
उन्होंने कहा, "रोहित एक शानदार बल्लेबाज है और उसने पहले भी (2014) इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेला है, इसलिए मुझे लगता है कि वह अच्छी तरह से अपने आप को ढाल सकते हैं क्यूंकि हमने हाल के दिनों में भी उन्हें ओपनिंग करते हुए देखा है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसबार इंग्लैंड में वह रन बनाएगा."
हालाँकि उन्होंने एक सलाह के तौर पर बताया कि किसी भी सलामी बल्लेबाज के लिए पहले 10 ओवरों में सावधानी बरतनी होती है और पहले परिस्थितियों को समझने के लिए उस नई गेंद को देखना होता है.
8000 से ऊपर टेस्ट रन बना चुके बल्लेबाज को यकीन है कि "रोहित को अपने स्ट्रोक की रेंज दिखाने का मौका मिलेगा."
होनहार पंत करते हैं धुंआधार बल्लेबाजी
रोहित के अलावा भारतीय टीम में ऋषभ पंत ऐसे बल्लेबाज हैं जो बेख़ौफ़ होकर बल्लेबाजी करना जानते हैं. सहवाग की तरह ही पंत भी टेस्ट क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं और मैच का रूख कुछ ही समय में बदल देते हैं.
ऋषभ को लेकर सहवाग ने युवा बल्लेबाज को सलाह दिया कि वह उसी तरह से बल्लेबाजी करें जिस तरह से वह जानते हैं और इंग्लैंड में सफल होने के लिए आवश्यक तकनीक और स्वभाव के बारे में बहुत अधिक विश्लेषण और विच्छेदन के चक्कर में नहीं फंसे.
पिछले दौरे पर जड़ा है शानदार शतक
पिछले इंग्लैंड दौरे पर शानदार शतक जड़ चुके पंत के बारे में सहवाग ने कहा, "ऋषभ का ध्यान एक समय में एक गेंद पर होना चाहिए. अगर गेंद को हिट करना है, तो उसे हिट करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि उसे दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है क्योंकि उसे उसी दृष्टिकोण और टेस्ट मैचों से सफलता मिली है."
टीम में अपनी भूमिका समझते हैं पंत: सहवाग
उन्होंने आगे कहा, "हाल ही में, वह टीम में अपनी भूमिका को समझ गया है और वह नंबर 6 पर आने वाले टेस्ट मैचों में भारत के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. अगर वह सेट हो जाता है और रन बनाना शुरू कर देता है, तो वह एक सत्र में खेल को बदल सकता है और हम सभी ने यह देखा हुआ है"
पुजारा की स्ट्राइक रेट पर छिड़ी बहस को विराम दें: सहवाग
अपने स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा राडार में रहे चेतेश्वर पुजारा पर सहवाग ने "स्ट्राइक-रेट" और "इंटेंट" के इर्द-गिर्द छिड़ने वाली बहस को विराम देने की गुजारिश की है.
टेस्ट में स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता
सहवाग के अनुसार "टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट कभी मायने नहीं रखता है.जब मैंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला, तो मेरे बाद राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाजी करने आए. सभी ने टेस्ट में 50 के स्ट्राइक रेट से खेला जो कि पूरी तरह से ठीक था."
उन्होंने आगे जोड़ा कि "सबसे महत्वपूर्ण पहलू अच्छी बल्लेबाजी करना होगा और इसके लिए आपको क्रीज पर रहने और एक पारी बनाने की जरूरत है. मैं तब तक खुश हूं जब तक पुजारा टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं. फिर वह किसी भी स्ट्राइक रेट पर रन क्यूँ न बनाए, मैं इसके साथ ठीक हूँ"
ये भी पढ़ें: WTC Final - फाइनल से पहले भारत ने तैयारियों को किया तेज , इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला, यहाँ देखें हाईलाइट