WTC Final इंडिया को जीताने के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने कंसी कमर, जानें बना डाले कितने रन

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 444 रनों का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दिन का 164 रन 3 विकेट के नुकसान पर 40 वें ओवर में बना लिए हैं. अब भारत को जीत के लिए पांचवे दिन 280 रन बनाने होंगे. जबिक उसके पास 7 विकेट शेष हैं. इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इस मैच मैच को जीतने का दारोमादार अब टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों के कंधों पर है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से टीम को मैच के पांचवे दिन काफी ज्यादा उम्मीदें होगी. अगर ये दोनों खिलाड़ी कल टीम इंडिया के लिए बड़ी साझेदारी करते हैं तो टीम इंडिया की जीत पक्की है. कोहली और रहाणे के बाद टीम के पास बल्लेबाजी में कोई भी बड़ा नाम नहीं है. ऐसे में टीम को विराट और रहाणे से ही बड़ी पारियों की उम्मीद होगी.
इस मैच की पहली पारी में भी रहाणे ही टीम के लिए संकटमोचक बने थे. उन्होंने मुश्किल वक्त में शानदार बल्लेबाज कर टीम को सम्मान जनकर स्कोर तक पहुचाया था. पहली पारी में रहाणे ने 129 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के के साथ 89 रन की बेहतरीन पारी खेली थी तो वहीं विराट कोहली सिर्फ 14 रन बना पाए थे. अब विराट से एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद पांचवे दिन होगी.
मैच का अब तक का खेल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 109 ओवर में 10 विकेट खोकर 469 रन बनाए थे. इसके बाद भारत ने पहली पारी 69.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 296 रन बनाए थे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 270 रन के स्कोर पर घोषित कर दी. अब 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में दिन का 164 रन 3 विकेट के नुकसान पर 40 वें ओवर में बना लिए हैं.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
केएस भरत
शार्दुल ठाकुर
उमेश यादव
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रैविस हेड
कैमरून ग्रीन
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
पैट कमिंस (कप्तान)
मिचेल स्टार्क
नाथम लियोन
स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें : WTC Final 2023 IND vs AUS: पहले दिन की समाप्ति पर हेड और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया 300 के पार, जानें मैच का पूरा हाल