IPL के शेर WTC Final में हुए ढेर, टीम की लुटिया डूबाकर हंस रहे हैं विराट और शुबमन भाई, कुछ तो शर्म करो...

 
IPL के शेर WTC Final में हुए ढेर, टीम की लुटिया डूबाकर हंस रहे हैं विराट और शुबमन भाई, कुछ तो शर्म करो...

WTC Final: डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच में अब तक ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत की टीम 2 दिन के खेल में बौनी नजर आई है. टीम इंडिया में आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 2 बल्लेबाज शामिल हैं लेकिन टीम इंडिया इसके बावजूद 71 रन तक आते-आते अपने 4 विकेट गंवा देती है. इस चार विकेट में कप्तान रोहित शर्मा 15, शुबमन गिल 13, चेतेश्वर पुजारा 14 और विराट कोहली 14 का विकेट शामिल था. भारत की टीम को पहला झटका 30 रन के स्कोर पर लगा और टीम के खाते में एक रन भी नहीं बढ़ा कि दूसरा झटका भी आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाला शुबमन गिल के रू में लग गया.

इसके बाद टीम इंडिया को विराट कोहली ने बहुत उम्मीदें थीं वो टीम के सीनियर खिलाड़ी है. कोहली इस बड़े मैच में एक बार फिर फ्लॉफ रहे और सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलिय लौट गए. विराट कोहली ने आईपीएल में शानदार रन बनाते हुए अपना नाम आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में हमेशा बनाए रखा लेकिन डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने कुछ खास नहीं कर सके.

WhatsApp Group Join Now

एक समय टीम इंडिया इस मैच में बुरी तरह पिछड़ गई और टीम ने एक के बाद एक विकेट गंवा दिए. ऐसे में विराट कोहली और शुबमन गिल को खाना खाते समय हंसते हुए देखा गया. वो आउट होकर पवेलियन लौटे थे और उनके पास शुबमन गिल और ईशान किशन समेत कोच अरुण भी नजर आ रहे हैं. ये लोग काफी हंसते हुए खाना खा रहे हैं. इस सब को देख फैंस का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया क्योंकि टीम को मुश्किल में पहुंचाने वाले ये ही दो खिलाड़ी है जिन्होंने इस पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल में शेर की तरह दहाड़े लेकिन डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के आगे भीगी बिल्ली बन गए. ऐसे में फैंस ने कमेंट करे शर्म करो टीम तुम्हारी वजह से मुसीबत में है और तुम हंस रहे है.

https://twitter.com/CSKYash_/status/1666833853653352450?s=20

आईपीएल में गिल और कोहली थे हीरो

आपक बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन शुबमन गिल ने बनाया थे. उन्होंने 17 मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 890 रन बनाए थे. तो वहीं विराट कोहली ने 14 मैचों में 2 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 693 रन बनाए थे. वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर थे. आईपीएल में फ्रेंचाईजी टीम के लिए इतना शानदार प्रदर्शन करने वाले ये बल्लेबाज डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम की हार का कारण बन सकते हैं.

रोहित शर्मा बड़े मंच पर ढेर

इसके अलावा रोहित शर्मा जबसे कप्तान बने हैं. उन्होंने बड़े मैच में ना चलने की ठान ली है. रोहित के बल्ले से लंब वक्त से किसी बड़े मैच में रन नहीं निकले हैं. ऐसे में रोहित को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो फनी तो है लेकिन रोहित की सच्चाई बयान करता है. रोहित बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस को सपने दिखाते हैं कि वो हैं और जीत लेंगे लेकिन वो बड़े मंच पर आते है फेल हो जाते हैं.

https://twitter.com/superking1816/status/1666806287945064449?s=20
https://twitter.com/imkevin149/status/1666809539096903681?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ऑलआउट होने से पहले 109 ओवर में 469 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए. इसके जबाव में टीम इंडिया 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बना चुकी है. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुबमन गिल और चेतेश्वर पुजारा में से कोई भी बल्लेबाज 15 से ज्यादा रन नहीं बना पाया. अब कल तीसरे दिन के खेल की शुरूआत होगी.

ये भी पढ़ें : WTC Final 2023 IND vs AUS: पहले दिन की समाप्ति पर हेड और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया 300 के पार, जानें मैच का पूरा हाल

Tags

Share this story