WTC Final में विराट कोहली के फेल होते ही सोशल मीडिया पर आई बाढ़, गुस्साए फैंस ने चोकली कहकर उड़ाया मजाक, देखें ये ट्विट्स
WTC Final: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर बड़े मंच पर फेल हो गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया की विशाल स्कोर के आगे भारतीय फैंस को विराट कोहली से बड़े रनों की उम्मीद थी लेकिन विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉफ साबित हुए और टीम को मुश्किल वक्त में छोड़कर आउट हो गए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा सरे आम देखने को मिल रहा है. दरअसल डब्ल्यूटीसी के फाइलन में पहले इंडिया की गेंदबाजी फेल हुई और ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 469 रन पहली पारी में बना डाले. फिर इंडिया के बल्लेबाजों ने भी घुटने टेक दिए और आईपीएल में रनों की झड़ी लगाने वाले बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन चलते बने. टीम इंडिया को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. कोहली 14 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की अनप्लेबन गेंद पर स्पिल में कैच आउट हो गए. इसके बाद फैंस का गुस्सा विराट कोहली पर फूट गया है.
चोकली पर निकली फैंस की भड़ास
फैंस ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए विराट कोहली को चोकली कहकर पुकार रहे है. विराट अक्सर बड़े मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं और टीम को मुश्किल वक्त में छोड़ कर चले जाते हैं. इसलिए उन पर चोकर्स का तमगा लग गया है जिसक चलते उन्हें फैंस उन्हें चोकली कर रहे हैं. फैंस ने ट्विट कर विराट कोहली के बारे में खुब लिखा है और कुछ फैक्ट भी साझा किए हैं. तो आइए एक नजर कुछ ट्विट्स पर डालते हैं.
एक यूजर ने ट्विट कर लिखा, बड़ी एक्टर से शादी, फेक इंस्टाग्राम फोलोअर्स, फीलिंग सेट फर फेंचाईजी, नथिंग फॉर नेशन, पैसा ही चोकली के लिए सब कुछ है.
एक यूजर ने लिखा, चोकली अपने आप की तुलना स्मिथ से करते हैं
एक यूजर ने विराट कोहली के आईसीसी मैचों के फैक्ट और एशिया कप के बड़े मैचों का विवरण दते हुए लिखा, वो कहते हैं चोकर्स मुझे सुनाई देता है विराट चोकली
एक यूजर लिखता है, चोकली खत्म है
अंजिली नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, कि इनको कोई शर्म नहीं है. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के आउट होने के बाद खाना खाते हुए फोटो भी शेयर की है.
एक यूजर ने लिखा, चोकली चला गया. बडे मैच में चोकली फिर फेल
इस तरह के कई ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारत के लिए इस मैच में खतरनाक खेल दिखाने की जिन विराट कोहली से उम्मीद थी वो टीम इंडिया को बीच मजधार में छोड़ कर चले गए. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविड हेट ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए. भारत की टीम का टोटल स्कोर हेड के स्कोर से कम है और टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में 5 विकेट गंवा दिए हैं. अब एक विकेट और गिरते ही भारतीय टीम की टेल चालू हो जाएगी जिसे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज आसानी से आउट कर सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया पहले दिन गेंदबाजी में हार गया और दूसरे दिन बल्लेबाजी मैच में आगे भी ऑस्ट्रेलिया की जीत दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें : WTC Final 2023 IND vs AUS: पहले दिन की समाप्ति पर हेड और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया 300 के पार, जानें मैच का पूरा हाल