WTC Final: साउथम्पटन में किसे मिलेगा फायदा, हेड क्यूरेटर ने किया पिच को लेकर बड़ा खुलासा
ICC WTC Final: आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसिप का फाइनल शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इस निर्णायक फाइनल के लिए दोनों टीमें भारत और न्यूजीलैंड पूरी तरह तैयार हैं. जहां भारतीय टीम तैयारियों को अंतिम अंजाम देने के लिए एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रही है, दूसरी तरफ इंग्लैंड को उनके ही घर पर 22 साल बाद टेस्ट सीरीज में धूल चटाकर कीवी टीम फाइनल खेलने पहुंच रही हैं.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से एजिस बाउल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइऩल मैच शुरू होगा और इस मुकाबले को लेकर फैंस के दिलों में भी बेकरारी बढ़ रही है. क्रिकेट के जानकार से लेकर दर्शकों तक, सभी के मन में एक ही सवाल चल रहा है, कि इस निर्णायक फाइनल के लिए आखिर कैसी पिच बनेगी जिसपर खेलकर किसके सर सजेगा दुनिया का पहला टेस्ट चैंपियन का ताज.
हेड पिच क्यूरेटर ने बताया कैसी होगी पिच
साउथैम्पटन के हेड पिच क्यूरेटर साइमन ली की माने तो WtC फाइनल के लिए तेज और उछाल भरी पिच तैयार की जा सकती है. हालांकि वह यह भी चाहते हैं कि पिच स्पिनरों के लिए भी मददगार हो. फाइनल आगामी शुक्रवार से खेला जाएगा.
बराबरी का मुकाबला हो
साइमन ली ने कहा साउथम्पटन (Southampton) दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल वेन्यू है. इसलिए ऐसी पिच तैयार होनी चाहिए जहां बराबरी का मुकाबला देखने को मिले.
क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए ली ने कहा, "हमें आईसीसी (ICC) के निर्देशों का पालन करना है, हम ऐसी पिच का निर्माण करना चाहते हैं जिससे दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिले."
गति और उछाल रहेगी
साइमन ली ने आगे बताया कि वह ऐसी पिच बनाना चाहते हैं जिसमें एकसमान उछाल और तेज़ी हो. लेकिन उन्होंने आगे ये भी जोड़ा कि चूंकि वक़्त और मौसम का पता नहीं होता ऐसे में यह काफी मुश्किल हो सकता है. हालांकि 18 से 22 के बीच में मौसम की भविष्यवाणी अच्छी है. धूप काफी रहेगी और उन्हें भरोसा है कि pich में गति होगी औr ज्यादा रोलर न चलाने की वजह से ठोस पिच बनेगी.
तेज गेंदबाजों की बॉलिंग होगी देखने लायक
हेड पिच क्यूरेटर साइमन ली के मुताबिक दोनों टीमों के पास बेहतर और प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजी यूनिट हैं. वह मैच में हर समय गेंदबाजों का प्रभाव देखना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "मैं भी क्रिकेट प्रशंसक हूं और ऐसी पिच बनाना चाहता हूं जिससे क्रिकेट प्रेमी हर गेंद देखने के लिए उत्साहित रहे चाहे वह शानदार बल्लेबाजी हो या फिर लाजवाब बॉलिंग स्पेल."
स्पिनर्स भी उठा सकेंगे फायदा
साइमन ली के अनुसार फाइनल के दौरान मौसम साफ़ रहेगा. और यहां धूप की वजह से पिच जल्दी सूख जाती है. ऐसे में मैच के दौरान साउथम्पटन की पिच स्पिनर भी खेल में आ सकते हैं. उनके लिए भी यह 22 गज की पट्टी कारगर साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: ICC Big Decision - ICC ने किए बड़े बदलाव, वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में अब खेलेंगी ज्यादा टीमें