WTC Final: विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal को इंग्लैंड में बैटिंग करने के लिए दिए जरूरी टिप्स, देखें वीडियो

  
WTC Final: विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal को इंग्लैंड में बैटिंग करने के लिए दिए जरूरी टिप्स, देखें वीडियो

WTC Final: राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने का तोहफा टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल करके दिया गया है. बीसीसीआई और कोच राहुल द्रविड़ ने जायसवाल की परख करते हुए उन्हें टीम में मौका दिया है. दरअसल भातर और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7-11 जून को इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेलाना है. उसके लिए टीम इंडिया इस समय जमकर तैयारियों में जुटी हुई है.

इसी कड़ी में यशस्वी जायसवाल भी कमर कस चुके हैं. जायसवाल भी भारत की नई किट में इस टेस्ट मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान जायसवाल को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से बैटिंग की बारिकियों के गुर सिखने के लिए मिल रहे हैं. ऐसे वीडोय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/VickyxCricket/status/1663772652270661633?s=20

इस वीडियो में यशस्वी जायसवाल विराट कोहली के पास पैट पहने हुए खड़े हुए हैं और विराट कोहली उन्हें कुछ बता रहे हैं. विराट अपना पैर आगे जमीन पर रखकर जायसवाल को बता रहे हैं कि उन्हें कैसे शॉट खेलना चाहिए. विराट बिना बल्ले के जायसवाल को कवर ड्राइव लगाना सिखा रहे हैं. विराट से मिले इन टिप्स को ये युवा खिलाड़ी कैसे अपने खेल में शामिल कर सकता है ये देखना दिलचस्प होगा.

https://twitter.com/Imlakshay_18/status/1663778173321093121?s=20

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल ऋतुराज गायकवाड़ अगले महीने अपनी शादी के चलते इस फाइनल मैच से अपना नाम वापस ले चुके हैं. जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया में डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ली है.

गायकवाड़ ने आईपीएल में इस साल कमाल का खेल दिखाते हुए 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक 13 गेंदों में ठोक दिया. इसके अलावा जायसवाल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हैं. उन्होंने 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 625 रन बनाए हैं.

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
मो. शमी
मो. सिराज
उमेश यादव
जयदेव उनादकट

स्टैंडबाय खिलाड़ी – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Share this story

Around The Web

अभी अभी