WTC: पहली बार होगा टेस्ट चैंपियनशिप का महामुकबला, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खिताबी जंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून के बीच साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियंसिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस निर्णायक मैच के लिए ग्राउंड पर उतरते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली के नए मुकाम को हासिल कर लेंगे.
WTC फाइनल मुकाबला शुरू होते ही विराट पूर्व भारतीय कप्तान एम.एस धोनी के सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. दरअसल कप्तान कोहली ने फ़िलहाल 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुआई की है जो कि धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करता है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल बतौर कप्तान कोहली का 61 वां मुकाबला होगा.
वही टेस्ट चैंपियंसिप का मैच जीतकर कोहली टेस्ट क्रिकेट में विश्व के सबसे सफल कप्तानों की सूचि में चौथे स्थान पर काबिज हो जाएंगे.
बता दें कि कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने 60 टेस्ट मैचों में 36 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उनका जीत प्रतिशत बाकियों से सबसे अधिक है. वही पूर्व कप्तान धोनी 27 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भी कोहली वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान क्लाइव लॉयड को पछाड़ देंगे. क्लाइव ने भी 74 टेस्ट मैचों में टीम की अगुआई की जिसमें उन्हें 36 मैचों में जीत मिली. चूंकि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर WTC फाइनल समेत कुल 6 टेस्ट मैच खेलेगी, ऐसे में 1 जीत दर्ज करते कोहली दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान क्लाइव लॉयड को पीछे कर देंगे.
टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (109 मैचों में 53 जीत) के नाम दर्ज है. उनके बाद उनके बाद आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (77 मैचों में 48 जीत) और स्टीव वॉ (57 मैचों में 41 जीत) का नंबर आता है.
यह भी पढ़ें: ABD To Chris Gayle: इन दिग्गज खिलाड़ियों को नही मिली अभी तक IPL टीम की कमान