WWE: असुका को बैकी लिंच ने दिया ऐसा जबरदस्त पंच कि फैंस के बीच मचा बवाल, देखें वायरल Video
WWE: इस हफ्ते के WWE Raw का एपिसोड बहुत शानदार रहा. जहां दर्शकों को काफी जानदार मैच देखने को मिले. इस शो एक मैच में ऐसा नाजरा देखने को मिला जिसे देख सभी फैंस हिल गए. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में की बैकी लिंच (Becky Lynch) असुका (Asuka) को दो-दो हाथ करते हुए देखा गया.
असुका जब बैकी के ऊपर जबरदस्त अटैक कर रहीं हैं इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस हाथों-हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर लाइक कमेंट के जरिए इसकी तारीफ भी कर रहे हैं.
बैकी लिंच और असुका के बीच हुए एक जबरदस्त मुकाबले में अंतिम पलों में एक्शन रिंग के बाहर पहुंच गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बैकी लिंच एक समय बियांका ब्लेयर के ऊपर बैठी थीं. तभी असुका ने यहां बैकी पर अपने पैस से अटैक करना चाहा, लेकिन वो हट गईं और बियांका ब्लेयर पर ही उन्होंने अटैक कर दिया.
इसके बाद बैकी लिंच ने असुका के रिंग में पहुंचते ही उनको पिन कर दिया और इस मैच को जीत लिया. इसके साथ ही बैकी लिंच ने खुद को Hell in a Cell 2022 में होने वाले विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल करा लिया.
इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : WWE: Veer Mahaan ने पाकिस्तानी हलवान को धोया तो मिस्टीरियो फैमली ने किया सबसे बड़ा धोखा, ऐसे मिली पहली हार