अन्य देशों के मुक़ाबले भारत से WWE कमा रहा मोटा मुनाफ़ा, आंकड़ों में दावा
भारतीयों में WWE रैस्लिंग को लेकर किस हद तक दीवानगी है इससे हर कोई वाकिफ है. चाहे बच्चा हो या बुज़ुर्ग रेसलिंग हर भारतीय का शाम का पसंदीदा शो है. भारतीय फैंस WWE के सुपरस्टार्स को पंसद करते हैं. यहां तक कि WWE के रेसलर्स भी यहां इंडिया में आकर परफॉर्म करना चाहते हैं. WWE के लिए भी TV रेटिंग्स काफी अहम हैं क्योंकि इसपर सब कुछ निर्भर करता है.
ये सभी जानते हैं कि जब महामारी आई थी तब रेटिंग्स पर इसका असर पड़ा था. AEW को थोड़ा फायदा हुआ था, हालांकि यूएस में रेटिंग्स अच्छी नहीं रही लेकिन दूसरे देशों में WWE की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है.
Lucha Libre Online के मुताबिक यूएस के बाहर WWE की रेटिंग्स काफी शानदार रही है. Lucha Libre Online की रिपोर्ट्स मुताबिक पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान भी भारत में बहुत अच्छी रेटिंग्स रही है और वहां से मार्केट WWE का काफी जोरदार रहा. जनवरी 2021 की Raw की बात करें तो 4 मिलियन हर हफ्ते व्यूअर आए हैं और WWE SmackDown को 3 मिलियन हर हफ्ते.
WWE को भारत में सबसे ज्यादा देखा जाता है
साउथ अफ्रीका ने एक मिलियन व्यूअर WWE Raw और SmackDown को दिए. कनाडा, जर्मनी और इटली से तीन लाख व्यूअर्स हर हफ्ते मिले. SmackDown को साउथ कोरिया से 3 लाख से ज्यादा व्यूअर्स मिले, जबकि साल 2021 के औसतन व्यूअर्स जनवरी में भारत, कनाडा, जर्मनी, साउथ अफ्रीका और इटली के 5.9 मिलियन थे. साउथ कोरिया में SmackDown का मार्केट अच्छा रहा.
काफी सारे देशों का मार्केट इस मामले में खाली रहा. जैसे लैटिन अमेरिका, यूके, चाइना, जापान और कई अन्य देश. हालांकि SmackDown में साल 2021 जनवरी में यूएस में अपनी अच्छी पकड़ बनाई हुई थी. जबकि Raw को औसतन 1.85 रेटिंग्स मिली थी.
सभी जानते हैं कि इस वक्त WWE इंडिया में निवेश कर रहा है और उसका फायदा भी मिला. WWE ने भी भारतीयों के रैस्लिंग के प्रति बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए 26 जनवरी के दिन भारतीय रेसलर्स के लिए Superstar Spectacle इवेंट का आयोजन किया था.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli की इंस्टाग्राम पर धमाकेदार ‘सेंचुरी’, 100 मिलियन फॉलोवर्स पाने वाले पहले क्रिकेटर बने