Video WWE: रिंग में Randy Orton के शानदार डांस मूव देखकर फैंस हुए खुश, वीडियो हुआ वायरल

Video WWE: भारतीयों में WWE रैस्लिंग को लेकर किस हद तक दीवानगी है इससे हर कोई वाकिफ है. चाहे बच्चा हो या बुज़ुर्ग रेसलिंग हर भारतीय का शाम का पसंदीदा शो है. भारतीय फैंस WWE के सुपरस्टार्स को पंसद करते हैं.
डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन (WWE Smackdown) में फ्राइडे को खेले गए एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर फैंस पूरी तरह से हैरान हो गए. इस वीडियो में WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है.
आपको बात दें कि WWE SmackDown के अगले हफ्ते का एपिसोड पहले से टेप कर लिया गया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी है. इस वीडियो में WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का एक अनोखा रूप आप देख सकते हैं. वो बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के थीम सॉन्ग पर बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में बियांका ब्लेयर एंट्री के दौरान अपने बालों को घुमाती हुई दिख रही हैं और रैंडीऑर्टन एक मजेदार अंदाज में अपनी टी-शर्ट को घुमाते हुए दिख रहे हैं.
रैंडी ऑर्टन ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड में 25 अप्रैल, 2002 को अपना डेब्यू किया था. उन्हें WWE में 20 साल हो गए है. रैंडी ऑर्टन 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप अभी तक हासिल कर चुके हैं.