WWE: पहले मुक्के मार-मारकर मुंह का बना दिया भर्ता, फिर घुटनों पर रेंगने के लिए किया मजबूर : Video

 
WWE: पहले मुक्के मार-मारकर मुंह का बना दिया भर्ता, फिर घुटनों पर रेंगने के लिए किया मजबूर : Video

WWE: डब्ल्यूडब्ल्यूई को विश्व भर में खूब पंसद किया जाता है. भारत में पिछले कुछ वर्षों से वर्ल्ड रेस्लिंग इंटरटेनमेंट (world wrestling entertainment) का क्रेज बढ़ा है.

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के नियम तोड़ने का गवाह है. इस वीडियो में कई सुपरस्टार्स ने मिलकर नियम को तांक पर रखते हुए धज्जियां उड़ा दीं. वीडियो में आप भीषण फाइट होते हुए देख सकते हैं.

डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलमेनिया बैकलैश के लिए टाइटल यूनिफिकेशन मैच बुक किया गया था लेकिन मैच चालू होता उससे पहले ही बहुद बड़ा बदलाव देखने को मिला. जिसके बाद मैच में ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस को भी शामिल कर लिया गया. और ये सिक्स-मैन टैग टीम मैच बन गया.

कंपनी ने ऐसा करके एक नियम तोड़ दिया फिक्स मैच की जगह दर्शकों को अन्य मैच देखने को मिला. कंपनी इवेंट में टाइटल यूनिफिकेशन मैच कराना ही नहीं चाहती थी वो बस दर्शकों को अंधेरे में रखे हुई थी. विंस मैकमैहन एक मैच एडवर्टाइज करने के पक्ष में नहीं होते लेकिन इस बार उन्होंने टाइटल यूनिफिकेशन मैच का झूठा बोलकर नियम तोड़ दिया.

WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में पार देक सकते हैं कि 6 रेसलर मैच के दौरान एक दूसरे के मुंह पर मुक्कों की बरसात किए जा रहे है. आगे वीडियो में आपको एक रेसलर रोप जाकर लगता हुआ दिखाई देता है और वो नीचे गिर जाता है. इस मजेदार वीडियो को देखकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं.

इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Jos Buttler ने बल्ला उठा कर मार तो वरुण हो गए भौचक्के, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&t=3s

Tags

Share this story