Roman Reings के घातक हमले के बाद, WWE ने Riddle और Randy Orton की दी मेडिकल अपडेट - Video

WWE: इस हफ्ते के WWE SmackDown का एपिसोड बहुत शानदार रहा. जहां दर्शकों को द उसोस और आरके-ब्रो (The Usos and RK-Bro) के बीच एक टैग-टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच देखने को मिला ये मैच काफी जानदार रहा. इस मैच में ऐसा नाजरा देखने को मिला जिसे देख सभी फैंस हिल गए. मैच के दौरान डी ऑर्टन और रिडल बुरी तरत से घायल हो गए. इसलिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से उनके लिए एक मेडिकल अपडेट जारी की गई है.
इस मैच की शुरुआत जिमी उसो और रिडल को रिंग में एक दूसरे से भिड़ते देखा गया. रिडल जिमी पर हावी रहे और कुछ देर बाद रिडल ने रैंडी ऑर्टन को टैग दिया. जिसके बाद रैंडी ने जिमी पर अटैक जारी रखा. इसके बाद जब रिडल को दोबारा टैग मिला तो जिमी ने रिडल को एक कॉर्नर से दूसरे कॉर्नर पर भेजते हुए लॉक करके उन्हें मैट पर पटक दिया.
इसके बाद जिमी ने एक बार फिर से जे को टैग दिया और रिडल ने रैंडी को टैग दे दिया. चारों रेसलरस् के बीच टैग देने का ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहा. इसके बाद जे ने रिडल को नीचे गिरा दिया और जे टॉप रोप पर चढ़ गए और रिडल भी टॉप रोप पर चढ़ गए. तभी रोमन रैंस ने रिडल को नीचे गिरा दिया और फिर जे ने रिडल पर एक उसो स्पलैश लगाकर उन्हें पिन कर दिया और यूनिफाइड टैग-टीम चैंपियंस बनकर उभरे.
इस मैच में रोमन रैंस (Roman Reings) के दखल देने की वजह से आरके-ब्रो को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के बाद रिडल काफी परेशानी में नजर आए. क्योंकि उन पर दोबारा घातक हमला किया गया. जसके बाद WWE की तरफ से उनके लिए एक मेडिकल अपडेट जारी की गई है.
ये भी पढ़ें : WWE: RK-Bro की दहाड़ से कांप गए सैमी, रिडल की ये कुदकी देख बंदरों को भी आ गई शर्म -Video