WWE: वीर को 90 सेकंड ने कैसे बनाया महान, जानें ये बड़ा राज

 
WWE: वीर को 90 सेकंड ने कैसे बनाया महान, जानें ये बड़ा राज

WWE (world wrestling entertainment) में पिछले कुछ समय में वीर महान (Veer Mahaan) के लिए जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. भारतीय सुपरस्टार वीर महान का जलवा डब्ल्यूडब्ल्यूई के शुरूआत के हर मैच में देखने को मिल था. उस वक्त वीर मैच दर मैच जीतते जा रहे थे. ऐसा लग रहा है अब उनको रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है.

वीर महान ने पहले रेसलमेनिया (WrestleMania 38) और अब रॉ (Raw) में भी अपने दमदार खेला का प्रदर्शन किया है. वीर महान के सारे मैच शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाते हैं. वो रिंग में आते ही अपने प्रतिद्वंदी को मात दे देते हैं. वीर ने एक मैच में तो 90 सेकेंड में जीत दर्ज करते हुए सनसनी फैला दी.

WhatsApp Group Join Now

वीर महान का मैच बर्न हैंसन से हुआ. जहां मैच वीर महान को हैंसन ने एल्बो हिट करके जबरदस्त गुस्सा दिला दिया. वीर महान ने हैंसन को अपने सबमिशन मूव कैमल क्लच में जकड़ लिया. जिसके बाद बर्न हैंसन ने टैपआउट कर दिया और मैच 90 सेकेंड में खत्म हो गया.

https://twitter.com/WWE/status/1521290536577024002?s=20&t=LZawaWPJxbPj7h-F94JSRQ

वीर महान के जीत के सफर की बात करें तो उन्होंने Raw में WrestleMania 38 के बाद वापसी की थी. रॉ में वीर महान ने 4 मैच लड़े हैं और चारों में उन्हें धमाकेदार जीत मिली है. वीर महान ने अभी तक पूर्व टैग टीम चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो, जैफ ब्रुक्स, सैम समोथर्स और बर्न हैंसन को बुरी तरह पीट-पीट कर हराया है.

ये भी पढ़ें : Seth ने पहले Lesnar पर लात किया से वार फिर टागें उपर उठाकर गर्दन पर किया ये काम, देखें वीडियो 

Tags

Share this story