WWE: रैंडी ऑर्टन और रिडल ने हवा में उड़ते हुए किए धांसू करतब, वीडियो मचा रहा है तहलका

WWE: रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के बाद हुए रॉ (Raw) के पहले शो के पहले एपिसोड ने इस हफ्ते खूब धमाल मचाया. इस इवेंट में एक धमाकेदार Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला. इस मैच के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
ये मुकाबला चारों सुपरस्टार्स के बीच देखने को मिला. इस मैच में रेसलर्स की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिली. रिंग में RK-Bro और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच रिंग में धामाकेदार घमासान देखने को मिला.
मैच पर एक समय RK-Bro की पूरी पकड़ दिखाई दे रही थी लेकिन रिडल रिंग के बाहर फोर्ड को स्प्रिंगबोर्ड मूनसॉल्ट देने गए. उसी वक्त उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई जिसके चलते उन्होंने ये मूव रैंडी ऑर्टन को ही दे दिया.
जिसके बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने रिडल के ऊपर से फ्रॉग स्पलैश लगाया लेकिन रैंडी ऑर्टन ने आकर पिन तोड़ा दिया. फोर्ड यहीं नहीं रूके और एक और फ्रॉग स्पलैश देने गए. जिसको रिडल ने इसे RKO में कंवर्ट कर दिया और अपनी टीम को जीत की स्वाद चखाया.
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो