WWE: Riddle ने लगाई कुदकी, तो Omos ने घुमा कर जमीन पर ऐसा फेंका की टूट गई हड्डी, देखें वीडियो

 
WWE: Riddle ने लगाई कुदकी, तो Omos ने घुमा कर जमीन पर ऐसा फेंका की टूट गई हड्डी, देखें वीडियो

WWE में रिडल (Riddle) और  (Omos) के बीच एक तगड़ी फाइट देखने को मिली. इस दौरान इन दोनों के घमासान ने तहलका मचा दिया. इन दोनों के बीच हुए मैच में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिले हैं. जिसके कई नजारे धूम मचा रहे हैं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस मैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेसलर्स के ड्रामे देखे जा सकते हैं. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो आप देख सकते हैं कि ओमोस (Omos) रिडल पर जोरदार हमला कर देते हैं. जिसके बाद रिडल भी वापसी करते हुए ओमोस पर पलटवार कर देते हैं. अंत में ओमोस से पूरी तहर पिटने और अपना मैच हारने के बाद रिडल जब रिंग में चोटिल पड़े हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=8mQanekGbdI

इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.

ये भी पढ़ें : WWE: Seth ने Riddle पर किया ऐसा घातक वार कि फैंस की आंख रह गईं फटी की फटी, आप भी देखें वीडियो

Tags

Share this story