WWE: Roman और Riddle के घमासान से रिंग में मचा तहलका, देखें ये झन्नाटेदार वीडियो

 
WWE: Roman और Riddle के घमासान से रिंग में मचा तहलका, देखें ये झन्नाटेदार वीडियो

WWE : रोमन रेंस (Roman Reigns) फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) में ऐसा धमाल मचाया कि फैंस के बीच खलबली मच गई. इस मैच में रिडल को धूल चटाकर रैंस ने अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन कर लिया. ये मैच काफी धमाकेदार रहा इस मैच के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

इस के चालू होते ही रिडल ने रोमन रैंस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद रोमन ने पलटवार करते हुए रिडल को एक पंच लगाते हुए मैच में वापसी की. इसके बाद रोमन पूरी तरह से रिडल पर हावी नजर आए.

WWE

https://twitter.com/WWE/status/1537972580732219392?s=20&t=AITBcy8_kA4voVmXzNsztw

ये मैच जैसे-जैसे आग बढ़ा वैसे-वैसे रिडल ने वापसी करते हुए रोमन को रिंग से बाहर कर पहले उन पर एप्रन से एक किक लगाई और फिर मीडिल रोप की मदद से एक मूनसॉल्ट लगा दिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/WWE/status/1537974732242313217?s=20&t=-UFAYBPE2Avq0xRBehdvmA

जैसे ही मैच रिंग के अंदर आया तो रोमन ने रिडल पर कई पंच लगाते हुए रिंग के बाहर कर दिया और स्लाइड किक लगाकर पिन करने की कोशिश की लेकिन रिडल ने किक आउट कर दिया.

https://twitter.com/WWE/status/1537976101879762948?s=20&t=xJeexvlLqC5_CvT2PPpclg

रोमन ने रिडल की गर्दन को जकड़कर उन्हें सबमिशन में डालकर मैच जीतने की कोशिश भी की जिसके रिडिल ने खुद को बचा लिया. जिसके आगे और धमाकेदार मैच हो गया.

https://twitter.com/WWE/status/1537976798436134914?s=20&t=0jwUP2cefakI1ih4XKVnbA

इस धमाकेदार मैच में अतिंम समय में रिडल जब मीडिल रोप से रोमन पर अपना मूव लगाने जा रहे थे. उसी वक्त रोमन ने उन्हें एक स्पीयर लगा दिया और रिडल को पिन करते हुए मैच जीत लिया. रिडल की इस हार से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. वहीं इस जीत के बाद रोमन के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. रिडल और रोमन की जंग में अब तक रोमन रैंस का पलड़ा भारी रहा है. ऐसे में इन दोनों के बीच होने वाले आगे के मुकाबलों में फैंस रिडल को भी जीतते हुए देखना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें : WWE दिग्गज ने Roman Reigns को लेकर कही ये बड़ी बात, जानें क्या है पूरा मामला

Tags

Share this story